राजस्थान रॉयल्स के चहेते को मिलेगी टीम इंडिया में जगह, घरेलू क्रिकेट का हीरो अब तक IPL में रहा है जीरो
हाल ही में समाप्त हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रियान पराग ने किया था शानदार प्रदर्शन।
अद्यतन - Nov 6, 2023 5:04 pm

असम के ऑलराउंडर रियान पराग मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं वह अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और उनके नाम पर 510 रन हैं। इस टूर्नामेंट में 21 वर्षीय खिलाड़ी का औसत 85 और स्ट्राइक रेट 182.79 का रहा है। इसके साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट में सात अर्धशतक लगाए हैं।
पराग के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अब जल्द ही उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। दरअसल कुछ रिपोर्ट्स की माने तो, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से शुरू होने वाली आगामी टी-20 सीरीज में पहली बार टीम में शामिल किए जाने की संभावना है। पराग को अपनी शानदार बल्लेबाजी के अलावा SMAT 2023 में दस मैचों में 24.54 की औसत और 7.29 की इकोनॉमी से 11 विकेट भी लिए।
टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से एक सूत्र ने कहा कि, “पराग इस सीजन में घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके हरफनमौला प्रदर्शन को नजरअंदाज करना मुश्किल है। उनकी योग्यता के अलावा, वह एक बेहतरीन फील्डर भी हैं।” बता दें कि इस सीरीज से ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में पराग समेत कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है।
रियान पराग के अलावा इन प्लेयर्स की भी होगी वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में रियान पराग के अलावा आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। रिंकू सिंह को इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में मौका दिया गया था जहां उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।
उनके अलावा, रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी आगामी सीरीज में वापसी होने की संभावना है। सभी वरिष्ठ गेंदबाजों को आराम दिए जाने के बाद, भुवनेश्वर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कर सकते हैं। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने आखिरी बार नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20I के दौरान भारत के लिए खेला था।
यह भी पढ़ें: ‘Looking Like A Wow’: मुशफिकुर रहीम की तारीफ में बोले रमीज राजा