रिपोर्ट्स: उमरान मलिक और मोहसिन खान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए मिल सकता है भारतीय टीम से खेलने का मौका - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिपोर्ट्स: उमरान मलिक और मोहसिन खान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए मिल सकता है भारतीय टीम से खेलने का मौका

बल्लेबाजी में तिलक वर्मा, दीपक हुडा और राहुल तेवतिया ने भी IPL 2022 के सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है।

Umran Malik. Mohsin Khan, Dinesh Karthik. (Photo Source: IPL/BCCI)
Umran Malik. Mohsin Khan, Dinesh Karthik. (Photo Source: IPL/BCCI)

9 जून से भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी-20 श्रृंखला शुरू होने वाली है। इस श्रृंखला को लेकर सभी क्रिकेट प्रेमी और खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं। इस टी-20 सीरीज का आगाज 9 जून से होगा। जिसमें IPL 2022 में तमाम भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी लोगों का दिल जीता है वहीं इस श्रृंखला के लिए सभी के मन में ये सवाल होगा कि किन भारतीय खिलाड़ियों को इस टी-20 सीरीज में खेलने का मौक मिलेगा।

आशंका लगाई जा रही है कि कई युवा खिलाड़ियों के साथ दिग्गज खिलाड़ी भी इस टी-20 सीरीज में भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। युवा खिलाड़ियों की बात करें तो उमरान मलिक और मोहसिन खान ने इस IPL सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है। वहीं दिनेश कार्तिक ने अपने दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को कई मुकाबले जिताए हैं।

उमरान मलिक और मोहसिन खान इस श्रृंखला में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं

अनुमान लगाया जा रहा है कि उमरान मलिक और मोहसिन खान इस श्रृंखला में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं। वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिनेश कार्तिक और शिखर धवन भी टीम में वापसी कर सकते हैं। गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या जो चोट के कारण काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर रहे हैं वो भी इस दौरे में टीम में वापसी कर सकते हैं।

दिनेश कार्तिक ने RCB के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की भूमिका निभाई है और उन्होंने 14 मुकाबलों में 287 रन बनाए हैं। वहीं ओपनर शिखर धवन ने पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से खेलते हुए 13 मुकाबलों में 421 रन बनाए हैं। पांड्या ने गुजरात के लिए नंबर तीन और नंबर चार पर बल्लेबाजी की है और उसमें उन्होंने 13 मुकाबलों में 413 रन बनाए हैं। यही नहीं उन्होंने अपने नाम 4 विकेट भी किए हैं। उनकी कप्तानी में अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रही गुजरात ने प्लेआफ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

टेस्ट मुकाबलों के लिए इंग्लैंड जाएंगे सीनियर खिलाड़ी

15 जून को भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो रही है जिसकी वजह से सीनियर खिलाड़ियों को जैसे कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को इस श्रृंखला के लिए आराम दिया जा सकता है। इसी के साथ जून के आखिरी हफ़्तों में भारत को आयरलैंड के साथ दो टी-20 मुकाबले भी खेलने हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि इन दो मुकाबलों के लिए हार्दिक पांड्या या शिखर धवन को कप्तानी की कमान सौंपी जा सकती है।

इंडियन प्रीमियर लीग ने हर सीजन भारत को कई चमकते खिलाड़ी दिए हैं और इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ। उमरान जो इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेल रहे हैं उन्होंने अपनी गति से सबको प्रभावित किया है। वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने भी अपनी गेंदबाजी से लखनऊ को कई मुकाबले जिताए हैं। पंजाब टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी भी काफी सराहनीय रही है। उन्होंने डेथ ओवरों में कम रन देने के साथ विकेट भी चटकाए हैं।

close whatsapp