Asian Games 2023 : 4,6,4, 4 Richa Ghosh की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asian Games 2023 : 4,6,4, 4 Richa Ghosh की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम

शेफाली के आउट होने के बाद विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष (Richa Ghosh) बैटिंग के लिए उतरीं।

Richa Ghosh
Richa Ghosh. (Photo by Darrian Traynor – CA/Cricket Australia via Getty Images)

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारतीय महिला क्रिकेट का पहला मैच मलेशिया की टीम से हुआ। बता दें पहली बार एशियन गेम्स (Asian Games) में क्रिकेट को शामिल किया गया है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम आईसीसी रैंकिंग के आधार पर क्वार्टर फाइनल में पहले ही अपना स्थान बना चुकी है।

लेकिन शेष टीमों को क्वार्टर फाइनल में टॉप 4 की लिस्ट में पहुंचने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देनी होगी। वहीं भारतीय महिला टीम का मुकाबला एशियन गेम्स के पहले मैच में मलेशिया की टीम से हुआ। हालांकि, इस मैच को बारिश के कारण रद्द भी करना पड़ा। लेकिन, इस मैच के रद्द होने के बाद भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने में सफल रही।

दरअसल बारिश के कारण इस मैच को 15-15 ओवर्स का कर दिया गया था। मलेशिया ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम की ओर से शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने पावरप्ले के 5 ओवर में ही भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया था। लेकिन छठे ओवर में स्मृति 16 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो गई।

बारिश के कारण मैच को बीच में ही रोकना पड़ा

इसी ओवर में ही बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद मैच को बीच में ही रोकना पड़ा।  मैच रोके जाने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए थे। वहीं बारिश रुकने पर मैच दोबारा शुरू हुआ तो मैच को 15-15 ओवर का करने का फैसला लिया गया। जिसके बाद शेफाली वर्मा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी और छक्के की मदद से अपने 50 रन पूरे किए।

शेफाली और जेमिमा रोड्रिग्स ने तेजी से रन बटोरे। हालांकि, शेफाली 13वें ओवर में 39 गेंद में 67 रन बनाकर आउट हो गई। उनके आउट होने के बाद विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष (Richa Ghosh) बैटिंग के लिए उतरीं और उन्होंने शानदार अंदाज में भारत के लिए मैच फिनिश किया। उन्होंने 15वें ओवर में 4 गेंदों पर लगातार बाउंड्री लगाई। ऋचा ने इस ओवर में तीन चौके और 1 छक्का लगाकर 7 गेंद में 300 के स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए।

वहीं, जेमिमा ने भी 29 गेंद में नाबाद 47 रन ठोके और इस दौरान 6 चौके लगाए। इस तरह भारत ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मलेशिया की टीम ने सिर्फ 2 गेंद ही खेलें क्योंकि तेज बारिश के कारण अंपायर्स ने इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया।

यहां पढ़ें: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की दक्षिण अफ्रीका टीम में हुए बड़े बदलाव, यह दो अनुभवी खिलाड़ी हुए टीम से बाहर

close whatsapp