Dhoni और Yuvraj Singh के बाद Rinku Singh होंगे Team India के अगले बड़े फिनिशर, इस भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

Dhoni और Yuvraj Singh के बाद Rinku Singh होंगे Team India के अगले बड़े फिनिशर, इस भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान

किरण मोरे ने कहा कि मैं भारतीय टीम में Rinku Singh के मौके का इंतजार कर रहा हूं।

Rinku Singh (Photo Source: Twitter)
Rinku Singh (Photo Source: Twitter)

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight riders) के खिलाड़ी रिंकू सिंह के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 सीज़न काफी शानदार रहा, जहां उन्होंने 14 मैचों में 59.25 की औसत और 149.53 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए। उनके शानदार आईपीएल (IPL) फॉर्म को देखते हुए यह कयास लगाया जाने लगा था कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) जल्द भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

हालांकि, वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ सीरीज के लिए वह पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। रिंकू सिंह को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

शुक्रवार, 18 अगस्त को डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20I के दौरान उन्हें उनकी पहली इंटरनेशनल कैप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सौंपी। वहीं रिंकू सिंह के डेब्यू पर भारत के पूर्व खिलाड़ी किरण मोरे (Kiran More) ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल, उनका कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह के बाद रिंकू सिंह टीम इंडिया के अगले बड़े फिनिशर होंगे और उम्मीद है कि भविष्य में भी रिंकू इसी तरह की भूमिका निभाएंगे।

मैं भारतीय टीम में Rinku Singh के मौके का इंतजार कर रहा हूं- किरण मोरे

बता दें Jio Cinema पर बातचीत करते हुए किरण मोरे ने कहा कि, मैं भारतीय टीम में उनके मौके का इंतजार कर रहा हूं। वह बैटिंग पोजिशन नंबर 5 या 6 पर बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और बहुत शानदार फिनिशर बनेंगे। हम सबने एमएस धोनी (MS Dhoni) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को देखा है। इसके बाद से टीम इंडिया को वैसा खिलाड़ी नहीं मिला। हमने ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करने की कोशिश भी की है, लेकिन ये अब तक सफल नहीं हुआ है।

किरण मोरे ने कहा कि हालांकि, तिलक वर्मा भी हैं, वह भी उस भूमिका को निभा सकते हैं। लेकिन रिंकू सिंह साथ ही एक बहुत अच्छे फील्डर भी हैं। मैंने उन्हें घरेलू क्रिकेट में भी देखा है, उन्होंने काफी सुधार किया है। बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच बीते शुक्रवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने DLS मेथड के मुताबिक 2 रनों से जीता।

यहां पढ़ें: ‘मेरी मां ने मुझसे कहा कि मैं जितना हो सके कड़ी मेहनत करूं’- टीम इंडिया के लिए टी-20 डेब्यू करने के बाद Rinku Singh

close whatsapp