अब भी धोनी को रोज कॉल करते हैं ऋषभ पंत, इस बड़ी हस्ती ने खोला राज - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब भी धोनी को रोज कॉल करते हैं ऋषभ पंत, इस बड़ी हस्ती ने खोला राज

MS Dhoni and Rishabh Pant. (Photo Source: Twitter)
MS Dhoni and Rishabh Pant. (Photo Source: Twitter)

महेंद्र सिंह धोनी की लगातार 3 बेहतरीन पारियों की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत ली। इस सीरीज में धोनी ने उन सभी लोगों को जवाब दे दिया है जो वर्ल्ड कप में धोनी के स्थान पर ऋषभ पंत खेलाने की मांग कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि पंत ने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीताने में बड़ी भूमिका अदा की थी। कुछ लोगों ने तो ऋषभ पंत को टीम में धोनी का ऑफिशियल उत्तराधिकारी तक घोषित कर दिया था।

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में साफ कर दिया कि धोनी को लिमिटेड ओवर में तब तक रिप्लेस नहीं किया जा सकता जब तक धोनी खुद इस बारे में फैसला नहीं कर लेते। माइकल वॉ से बातचीत में शास्त्री ने कहा कि पंत खुद धोनी को सबसे बड़ा हीरो मानते हैं। वह उन्हें उस खिलाड़ी के रूप में नहीं देखते जिसकी जगह उन्हें लेना है।

धोनी को रोज फोन करते हैं पंत : द टेलीग्राफ से बात करते हुए शास्त्री ने बताया कि पंत अपने इस हीरो को रोज फोन करते हैं। कोच को तो यह भी लगता है कि पंत ने टेस्ट सीरीज के दौरान भी किसी अन्य के मुकाबले धोनी से ही ज्यादा बात की होगी। आपस में इस तरह का सम्मान बहु‍त अच्छी बात है। विराट कोहली और एम एस धोनी का भी एक-दूसरे के प्रति सम्मान अविश्वसनीय है। उसने ड्रेसिंग रूम में हमारा काम आसान कर दिया।

फॉर्म में वापस लौटे धोनी : धोनी ने इस सीरीज में लगातार 3 अर्धशतकीय पारियां खेलकर फॉर्म में वापसी की। उन्हें इस जबरदस्त प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। धोनी के फॉर्म में आने के बाद टीम की मध्यम क्रम की समस्या भी खत्म हो सकती है। अब वर्ल्ड कप के लिए टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही समान रूप से संतुलित नजर आ रही है। बहरहाल पंत को वनडे टीम में स्थान बनाने के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा।

close whatsapp