ऋषभ पंत की वजह से भारत के उप कप्तान का ऐलान नहीं किया- सबा करीम का हैरान करने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऋषभ पंत की वजह से भारत के उप कप्तान का ऐलान नहीं किया- सबा करीम का हैरान करने वाला बयान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल थे टीम इंडिया के उपकप्तान।

Rishabh Pant and Saba Karim
Rishabh Pant and Saba Karim. (Photo Source: Twitter)

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान के पद से हटा दिया गया। 30 वर्षीय राहुल, पिछली दस टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। हालांकि, केएल राहुल के बाद टीम इंडिया ने अभी तक अपने नए उप-कप्तान की घोषणा नहीं की है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब अश्विन या जडेजा में से किसी एक को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 मार्च से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले भारत अपने नए उप-कप्तान की घोषणा कर सकता है। वहीं सबा करीम की माने तो टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट के लिए उपकप्तान के नाम का ऐलान इसलिए भी नहीं कर रही है क्योंकि शायद वो अभी भी ऋषभ पंत के वापसी का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि पंत 30 दिसंबर 2022 को एक सड़क हादसे में बुरी तरह चोटिल हुए थे। इसी वजह से उनकी वापसी के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

सभी ऋषभ पंत की वापसी का इंतजार कर रहे हैं- सबा करीम

इंडिया न्यूज स्पोर्ट्स के हवाले से सबा करीम ने कहा कि, “भारत ने उप कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया, इसके कारण हैं। हर कोई ऋषभ पंत की वापसी का इंतजार कर रहा है। उप कप्तान के लिए वो एकदम परफेक्ट विकल्प हैं। इसके लिए उन्हें ग्रूम भी किया जा रहा था। हमें ये भी देखना होगा कि अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में कौन लीड करने जा रहा है।”

करीम का मानना है कि जडेजा और पंत इस पद के लिए दो अच्छे उम्मीदवार हैं। पंत अभी अंतरराष्ट्रीय सेटअप से बाहर हैं। वहीं जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार अंतरराष्ट्रीय वापसी की और उसको देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि रवींद्र जडेजा को ही उपकप्तानी सौंपी जा सकती है।

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, ‘यदि आप मुझसे पूछें, तो इस समय केवल दो उम्मीदवार हैं: ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा। हालांकि, जडेजा के साथ मुद्दा यह है कि उन्हें कुछ चोटें लगी हैं। दूसरी ओर, पंत को कोई बड़ी चोट नहीं आई है। यह दुर्घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण थी, लेकिन इसके अलावा वह हमेशा फिट रहे हैं।’

close whatsapp