सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन टीम मीटिंग में यह तय हुआ था, फिर पंत ने लगा दिया तूफानी शतक - क्रिकट्रैकर हिंदी

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन टीम मीटिंग में यह तय हुआ था, फिर पंत ने लगा दिया तूफानी शतक

Rishabh Pant (Photo by BCCI/TWITTER)
Rishabh Pant (Photo by BCCI/TWITTER)

चेतेश्वर पुजारा (193) और ऋषभ पंत (159) की बेहतरीन शतकीय पारियों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है।

भारत ने मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी सात विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित की। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना नुकसान 24 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम भारत की पहली पारी के स्कोर से 598 रन पीछे है। भारत के पास इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने का पूरा मौका है।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने ऋषभ पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारा टीम प्लान था कि जितनी ज्यादा देर तक बल्लेबाजी कर सकते हो उतनी देर तक बल्लेबाजी करनी है। मैने टीम प्लान के अनुसार ही बल्लेबाजी की। रन तो यहां अपने आप बन रहे थे।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पुजारा ही क्यों किसी से भी आप सीख सकते हो। जब तक आप खेलते हों लर्निंग प्रोसेस चलता रहता है। उसी का उपयोग कर आप अपने गेम में लगातार सुधार कर सकते है। जब आप खराब दौर से गुजरते हो तो लर्निंग प्रोसेस की मदद से ही आप इससे बाहर भी निकलते हैं।

पंत ने कहा कि ओवल और सिडनी दोनों ही शतक मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह मेरे करियर की शुरुआत है। मैं इस समय शतक के बारे में नहीं सोचता हूं। मेरा लक्ष्य वही रहता है कि अपनी टीम की आवश्यकता के अनुसार परफॉर्म कर सकूं।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि जब आप निचले क्रम के बल्लेबाज के साथ खेलते है तो आपकी सोच अलग होती है और जब आप एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के साथ खेलते हैं तो आप अलग रणनीति के साथ खेलते हैं। ऐसा ही आज मैने किया।

close whatsapp