ऋषभ पंत की चोट का फायदा उठा रहे हैं क्या दिनेश कार्तिक?
टीम इंडिया का पाकिस्तान से मुकाबला 23 अक्टूबर को होने जा रहा है।
अद्यतन - Oct 19, 2022 12:33 pm

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच से ज्यादा चर्चा 2 खिलाड़ियों को लेकर हो रही है, वो खिलाड़ी हैं ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक। दोनों ही खिलाड़ी विकेटकीपर-बल्लेबाज है, वहीं चर्चा इस बात की हो रही है कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में दोनों में से किस खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलने वाला है।
पहले अभ्यास मैच में ऋषभ पंत नहीं दिनेश कार्तिक थे पहली पसंद
जी हां, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला अभ्यास मैच खेला था, जहां इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से दिनेश कार्तिक को मौका मिला था और ऋषभ पंत अपने घुटने पर पट्टा लगाकर ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए नजर आए थे।
ऋषभ पंत चोटिल है तो दिनेश कार्तिक की मौज है!
*टीम इंडिया का पाकिस्तान से मुकाबला 23 अक्टूबर को होने जा रहा है।
*उससे पहले सवाल ये है कि दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में किसे मौका मिलेगा।
*पहले अभ्यास मैच के दौरान पंत के घुटने में थी शायद थोड़ी सी दिक्कत।
*अपने पुराने अनुभव के चलते कार्तिक को मौका दे सकते हैं कप्तान रोहित।
नेट्स में खूब पसीना बहा रहे हैं दिनेश कार्तिक ऑस्ट्रेलिया में
कप्तान रोहित शर्मा के करीबी हैं विकेटकीपर ऋषभ पंत
टीम इंडिया की गेंदबाजी हुई अब काफी मजबूत
टी-20 वर्ल्ड कप से बुमराह के बाहर होने के बाद टीम इंडिया की चिंता बढ़ी थी, लेकिन शमी ने उनकी जगह ली और अभ्यास मैच के 1 ही ओवर में 3 विकेट निकालते हुए उन्होंने राहत की सांस दी।