उनका विकेट लेना मेरा सपना था- रोहित शर्मा को आउट करने के बाद बोले तंजीम हसन - क्रिकट्रैकर हिंदी

उनका विकेट लेना मेरा सपना था- रोहित शर्मा को आउट करने के बाद बोले तंजीम हसन

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खाता तक नहीं खोल पाए रोहित शर्मा।

Tanzim Hasan Sakib & Rohit Sharma (Photo by Pankaj Nangia/Getty Images)
Tanzim Hasan Sakib & Rohit Sharma (Photo by Pankaj Nangia/Getty Images)

एशिया कप 2023 में कल भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच में बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से मात दी। बांग्लादेश की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली। बांग्लादेश की भारत पर ये पिछले 4 वनडे में तीसरी जीत है। बांग्लादेश के लिए इस मैच में तंजीम हसन शाकिब नाम के एक गेंदबाज ने डेब्यू किया। उन्होंने रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी का विकेट चटकाया।

रोहित शर्मा का विकेट लेना मेरा सपना था- तंजीम हसन

मैच के बाद तंजीम ने कहा कि रोहित शर्मा का विकेट लेना मेरा सपना था। तंजीम ने मैच के बाद कहा,” रोहित भाई का विकेट लेना मेरा सपना था। मैं लाइन और लेंथ पर ध्यान देता हूं और इससे मुझे सफलता मिलती है। जब मेरी टीम को मुझसे लंबे स्पैल में गेंदबाजी की जरूरत होती है तो मैं मानसिक रूप से इसके लिए हमेशा तैयार रहता हूं। दो गेंद.. आठ रन.. डिफेंड करना मेरे लिए कठिन था। इसलिए मैं यॉर्कर के लिए गया। हम भारत के खिलाफ अच्छी जीत दर्ज करने में कामयाब हुए।”

तंजीम हसन की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने भारत के खिलाफ इस मैच में 2 विकेट झटके। उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा का विकेट चटकाया। तंजीम ने 7.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 32 रन दिए। तंजीम के लिए उनका वनडे डेब्यू शानदार रहा। ऐसे में अब उन्हें बांग्लादेश के लिए आगामी मैचों में खेलने का मौका जरूर मिल सकता है।

वहीं अगर भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। वहीं, अंत में अक्षर पटेल ने भी अपने हाथ खोले और तेज-तर्रार पारी खेली। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अंत में बांग्लादेश भारत को छोटे से अंतर से हराने में कामयाब रहा।

हालांकि, टीम इंडिया को इस हार से कोई फर्क नहीं पड़ा. वह पहले ही एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है। फाइनल में उनकी भिड़ंत श्रीलंका से होनी है। फाइनल मैच 17 सितंबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: AUS vs SA 4th ODI: क्लासेन की तूफानी पारी के आगे नहीं चला ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का बल्ला

close whatsapp