रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर और ज़हीर को शादी की बधाई कुछ खास अंदाज में दी
अद्यतन - नवम्बर 24, 2017 3:19 अपराह्न

भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी एक ही दिन शादी के बंधन 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधकर सुर्खियों में है. क्रिकेटर जहीर खान ‘चक दे’ गर्ल सागरिका घाटगे से मुंबई में कोर्ट मैरिज किया जबकि भुवनेश्वर कुमार ने अपनी पड़ोसन नूपुर नागर के साथ मेरठ में सात फेरे लिए.
भुवी और ज़हीर को शादी की बधाई तो कई लोगो ने दिए लेकिन भारत के धुरंधर खिलाड़ी रोहित शर्मा ने भुवी और ज़हीर को ट्वीटर पर मजे लेते हुए बधाई दी. रोहित शर्मा ने सबसे पहले ज़हीर खान को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा. ‘ हमारे ग्रुप के आखिरी सदस्य भी इस क्लब में शामिल हो गए. इस दुनिया मे आपका स्वागत है जैक.
ज़हीर खान के बाद रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार और नूपुर नागर को शादी की बधाई देते हुए ट्वीटर पर लिखा. ‘एक दिन में दो शिकार, आज का दिन तेज गेंदबाजों के बहुत खास है. बहुत सारी सुभकामना भुवी और नूपुर. नूपुर और भुवी पड़ोसी होने के साथ साथ बचपन के दोस्त भी है.

भुवनेश्वर और ज़हीर को सोशल मीडिया पर बधाई देने वालो का तांता से लगा है दोनों के फैन्स नए नए अंदाज में बधाई देते नही थक रहे है. ज़हीर को भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी काफी मज़ाकिया अंदाज में बधाई दी जिसमे उन्होने जहीर की पत्नी को उनके बाउंसर से बचने का टिप्स भी दिया था.