Rohit Sharma Border Gavaskar Trophy

भारत को लगा बड़ा झटका, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं रोहित शर्मा!

22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच।

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)

इस साल के अंत में टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच से बाहर हो सकते हैं। रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों की वजह से दो मैचों में से एक में उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसको लेकर उन्होंने बीसीसीआई को सूचित कर दिया है।

बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगी और ऐसी संभावना है कि रोहित पहले टेस्ट या फिर एडिलेड (छह से 10 दिसंबर) में होने वाले दूसरे मैच में नहीं खेल पाएं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआती दो मैचों से बाहर हो सकते हैं रोहित शर्मा

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा है कि, ‘’स्थिति के बारे में कोई पूरी तरह से स्पष्टता नहीं है। पता चला है कि रोहित ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि ऐसी संभावना हो सकती है कि एक निजी मामले के कारण उन्हें सीरीज की शुरुआत में दो टेस्ट में से एक को छोड़ना पड़ सकता है।”

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, ‘‘अगर सीरीज शुरू होने से पहले निजी मसला सुलझ जाता है तो वह सभी पांच टेस्ट मैच खेल सकते हैं। आने वाले दिनों में हमें इस बारे में और जानकारी मिलेगी। ’’ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दोनों घरेलू टेस्ट मैच खेले और अब टीम इंडिया 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी करेगी।

ऐसे में अगर रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआती दो मैच नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह फॉर्म में चल रहे अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया जा सकता है। उस वक्त ईश्वरन बतौर कप्तान इंडिया ए टीम के साथ भी आस्ट्रेलिया में होंगे। रोहित की जगह शुभमन गिल या केएल राहुल को भी यशस्वी के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है।

close whatsapp