WI vs IND: आखिर इशारा कर ईशान किशन से क्या कहना चाहते थे रोहित शर्मा? भारतीय कप्तान ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI vs IND: आखिर इशारा कर ईशान किशन से क्या कहना चाहते थे रोहित शर्मा? भारतीय कप्तान ने किया बड़ा खुलासा

डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों से करारी शिकस्त दी।

Ishan Kishan and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
Ishan Kishan and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों से करारी शिकस्त दी। बता दें, यह टेस्ट मैच मात्र 3 दिन में ही समाप्त हो गया। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने भारत की ओर से 171 रनों की पारी खेली जबकि रविचंद्रन अश्विन ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी।

हालांकि जिस तरीके से रोहित शर्मा ने भारतीय पारी को घोषित किया उसको लेकर कई लोगों के मन में काफी सवाल है। दरअसल रोहित शर्मा किसी चीज को लेकर खुश नहीं थे और उन्होंने काफी अलग तरीके से विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की ओर इशारा किया जो उस समय रवींद्र जडेजा के साथ क्रीज पर मौजूद थे। किशन ने इस मैच में अपना पहला रन बनाने के लिए 20 गेंदें खेली। शायद यह बात रोहित शर्मा को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने इशारा कर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को कहा कि वो तेजी से रन बनाए क्योंकि भारत को अपनी पारी को घोषित करना है।

इसको लेकर कई लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं लेकिन अब खुद भारतीय कप्तान ने इस चीज को लेकर बड़ा खुलासा किया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मुकाबला खत्म होने के बाद इस चीज का खुलासा किया कि वो बल्लेबाजों को यही बता रहे थे कि आप उनके पास सिर्फ एक ही ओवर बचा है और उसके बाद हम लोग पारी की घोषणा कर देंगे।

मैं उन्हें सिर्फ यही बताना चाह रहा था कि अब हमारे पास एक ही ओवर बचा है: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने मुकाबला खत्म होने के बाद मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, ‘ मैं सिर्फ उन लोगों को यह बताना चाहता था कि अब उनके पास सिर्फ एक ही और बचा है और उसके बाद हम पारी को घोषित कर देंगे। मैं ईशान किशन से इशारा कर यही कह रहा था कि आप 1 रन ले ले और फिर हम पारी की घोषणा करें। मैं यह देख रहा था कि वो अपनी बल्लेबाजी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और यह उनके लिए थोड़ा गुस्सा कर देने वाली बात हो सकती है।’

जैसे ही भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 1 रन लिया उसकी अगली गेंद पर रोहित शर्मा ने इशारा कर भारतीय पारी की घोषणा की। पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम ने अपने नाम बड़ी आसानी से कर लिया है और अब दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 20 जुलाई से होगी। दोनों टीमें इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेंगी।

close whatsapp