'उन्हें हराना आसान नहीं होगा'- बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बोले कप्तान रोहित - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उन्हें हराना आसान नहीं होगा’- बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बोले कप्तान रोहित

पिछली बार बांग्लादेश दौर पर वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार मिली थी।

Rohit Sharma (Image Source: Getty Images)
Rohit Sharma (Image Source: Getty Images)

भारतीय टीम के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा का मानना है कि बांग्लादेश के खिलाफ जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि अब वो एक बेहतर टीम हैं।

साथ ही रोहित का मानना है कि बांग्लादेश को हराने के लिए हाई क्वालिटी का क्रिकेट खेलने की जरूरत होगी। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 4 दिसंबर को शेर ए बांग्ला स्टेडियम ढाका में खेला जाएगा।

गौर करने वाली बात है कि जब भारतीय टीम ने आखिरी बार जब जून 2015 में बांग्लादेश का दौरा किया था तो उस समय मशरफे मुर्तजा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। तो अब अगर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज जीतनी है तो अपना बेस्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत होगी।

बांग्लादेश सीरीज से पहले कप्तान रोहित ने भरी हुंकार

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले आयोजित प्री मैच काॅन्फ्रेंस रोहित शर्मा ने कहा, मुझे लगता है कि यह सालों की एक रोमांचक राइवलरी है लेकिन पिछले सात-आठ सालों में बांग्लादेश एक अलग टीम बन गई है। और वे सभी को चुनौती देते हुए नजर आते हैं और हमें आसानी जीत नहीं मिली है। टी-20 विश्व कप में हमारा मैच काफी करीबी था, और यह हमारे लिए आसान नहीं होगा क्योंकि अब वे काफी बेहतर टीम हैं।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि, यह एक रोमांचक सीरीज होगी और बांग्लादेश एक चैलेंजिंग टीम है। हमें उन्हें हराने के लिए अपना अच्छा खेल खेलना होगा क्योंकि वे अपनी घर में काफी मजबूत टीम है।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, ऋषभ पंत (विकटकीपर), ईशान किशन (विकटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और यश दयाल।

close whatsapp