हिटमैन का वायरल ट्वीट आपने पढ़ा क्या? - क्रिकट्रैकर हिंदी

हिटमैन का वायरल ट्वीट आपने पढ़ा क्या?

जुलाई 2018 का है हिटमैन का ये वायरल ट्वीट।

Rohit Sharma. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
Rohit Sharma. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

द ओवल के मैदान पर टेस्ट मैच के तीसरे दिन हिटमैन का शानदार शतक देखने को मिला, जहां रोहित ने मैदान के हर कोने पर बल्ले से धाक जमाई। वहीं, रोहित शर्मा के लिए ये पारी सबसे खास पारियों में से एक है क्योंकि हिटमैन के बल्ले से विदेशी धरती पर ये पहला टेस्ट शतक निकला है। इस बीच रोहित का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने वापसी को लेकर संदेश लिखा था।

हिटमैन ने वायरल ट्वीट में क्या लिखा था?

दरअसल, आज के खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर पल को फैंस के साथ साझा करते हैं। खेल में अपना सबसे खास प्रदर्शन हो या फिर खराब दौर से गुजरना हो, खिलाड़ी हर कुछ सोशल मीडिया पर डालते हैं। ये एक तरह का संदेश भी हो सकता है और तस्वीर भी हो सकती है। इस बीच रोहित ने भी साल 2018 में एक ऐसा ही संदेश साझा किया था, जो उनके शतक लगाने के बाद वायरल हो रहा है।

*जुलाई 2018 का है हिटमैन का ये वायरल ट्वीट।
*रोहित शर्मा ने अंग्रेजी भाषा में किया था ये ट्वीट।
*टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने के बाद हिटैमन ने एक संदेश किया था साझा।
*2018 में जब इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिली थी जगह, तब हिटमैन ने वापसी की भरी थी हुंकार।

यहां पढ़ें रोहित का वायरल ट्वीट

रोहित ने कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

एक समय ऐसा था जब रोहित को टेस्ट टीम के लिए नहीं चुना जाता था, लेकिन इस खिलाड़ी के लगातार शानदार प्रदर्शन ने जल्द लाल गेंद से खेलने का तोहफा भी दे दिया। साथ ही इस मौके का रोहित ने भी जमकर फायदा उठाया और इंग्लैंड की पिचों पर खुद को साबित भी करके दिखा दिया। रोहित ने चौथे टेस्ट में शतक जड़ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।

*2019 से तीनों फॉर्मेट में हैं रोहित के नाम सबसे ज्यादा शतक।
*तीनों फॉर्मेट में साल 2019 से 13 शतक लगा चुके हैं शर्मा जी।
*टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार छक्का मार के रोहित ने अपना शतक किया पूरा।
*भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 440 छक्के लगा चुके हैं रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में।

close whatsapp