आर.पी.सिंह ने भी ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ की ट्विट कर करी आलोचना - क्रिकट्रैकर हिंदी

आर.पी.सिंह ने भी ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ की ट्विट कर करी आलोचना

Steven Smith during Australia’s press conference (Photo by Lee Warren/Gallo Images/Getty Images)
Steven Smith during Australia’s press conference (Photo by Lee Warren/Gallo Images/Getty Images)

इस समय पिछले 2 दिन से सिर्फ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की लगातार बात हो रही और वो भी ऐसे विवाद के लिए जो उन्होंने क्रिकेट के खेल की गरिमा को चोट पहुँचाने का काम किया है. उनके इस काम को क्रिकेट जगत में हर कोई आलोचना कर रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कैमरून बेनक्रॉफ्ट का गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का काम पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को शर्मिंदा कर गया.

इसके बाद जब शाम को तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में स्टीव स्मिथ ने इस बात को कबूल कर लिया कि उन्होंने इस काम को करने के लिए बेनक्रॉफ्ट को कहा था तो उसके बाद उन्हें तुरंत इस सीरिज से कप्तानी के पद से हटा दिया गया साथ ही स्मिथ के उपर 1 टेस्ट मैच का बैन भी लगा दिया गया.

आर.पी. सिंह ने भी की आलोचना

ऑस्ट्रेलिया टीम के द्वारा इस तरह से बॉल के साथ छेड़छाड़ कर के मैच को जीतने का प्रयास करना हर किसी ने उनके इस काम की आलोचना करी और अब इस कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ रूद्रप्रताप सिंह ने भी ट्विट कर ऑस्ट्रेलिया टीम के इस कम की आलोचना करी. साथ ही आर.पी.सिंह ने इस बात को भी कहा कि स्टीव स्मिथ को तुरंत अपनी तरफ से कप्तानी को छोड़ देना चाहिए और एक उदहारण सभी के सामने पेश करना होगा.

आर.पी. ने अपने ट्विट में लिखा कि “स्टीव स्मिथ और टीम के बाकी सीनियर खिलाड़ियों ने गेंद के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर योजना बनायीं थी लेकिन उन्होंने इस योजना में युवा खिलाड़ी कैमरून बेनक्रॉफ्ट को शामिल कर लिया. मुझे लगता है कि उन्हें जिम्मेदारी लेकर अपनी कप्तानी के पद को छोड़ देना चाहिए तुरंत.”

यहाँ पर देखिये आर.पी.सिंह का ट्विट

close whatsapp