रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022: श्रीलंका लीजेंड्स ने तिलकरत्ने दिलशान के शतक के बदौलत ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को दी करारी मात - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022: श्रीलंका लीजेंड्स ने तिलकरत्ने दिलशान के शतक के बदौलत ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को दी करारी मात

तिलकरत्ने दिलशान को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Tillakaratne Dilshan and Dilshan Munaweera (Image Source: Twitter)
Tillakaratne Dilshan and Dilshan Munaweera (Image Source: Twitter)

श्रीलंका लीजेंड्स ने 11 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के अपने पहले मैच में तिलकरत्ने दिलशान के शानदार शतक के बदौलत ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के खिलाफ 38 रनों की जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस मैच में विकेट लेने में बुरी तरह नाकाम रहे।

अगर मैच की बात करे, तो श्रीलंका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, और उनके सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान और दिलशान मुनवीरा ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 208 रनों की अविश्वसनीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।

श्रीलंका लीजेंड्स ने एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को मात दी

एक तरफ जहां तिलकरत्ने दिलशान ने 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 56 गेंदों में 107 रनों की अद्भुत शतकीय पारी खेली, वहीं दिलशान मुनवीरा ने 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 63 गेंदों में 95 रनों की बेहरीन पारी खेली। हालांकि, ब्रेट ली तिलकरत्ने दिलशान को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ने में कामयाब रहे।

जिसके बाद उपुल थरंगा को केवल तीन गेंदे खेलने का मौका मिला, जिसमे उन्होंने नाबाद तीन रन बनाए, और इस तरह श्रीलंका लीजेंड्स ने अपने 20 ओवरों में 218/1 रनों का स्कोर खड़ा किया। जीत के लिए 219 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को उनके सलामी बल्लेबाजों शेन वॉटसन (39) और कैमरून व्हाइट (30) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन श्रीलंका लीजेंड्स को 7वें ओवर से 8वें ओवर तक शेन वॉटसन, कैमरून व्हाइट और ब्रैड हॉज (1) के रूप में 3 सफलताएं मिल गई, जिससे विरोधी टीम की पारी लड़खड़ा गई।

हालांकि, कैलम फर्ग्यूसन (29) और नाथन रियरडन (46) ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के चेज को सफलता की ओर आगे ले जाने का प्रयास किया, लेकिन निचले क्रम से कोई भी योगदान नहीं मिलने के कारण वे 18 ओवरों में 180 रन बनाकर ऑल-आउट हो गए, और इस तरह श्रीलंका लीजेंड्स ने यह मुकाबला 38 रनों से जीत लिया। श्रीलंका लीजेंड्स के लिए सर्वाधिक चार विकेट नुवान कुलशेखरा ने लिए, जबकि चतुरंगा डी सिल्वा और जीवन मेंडिस को दो-दो सफलताएं मिली, वहीं ईशान जयरत्ने को भी एक सफलता मिली।

 

close whatsapp