SA vs IND 2023-24: शेन वार्न-जेम्स एंडरसन को पछाड़ने से लेकर जवागल श्रीनाथ के रिकॉर्ड की बराबरी करने तक, जसप्रीत बुमराह के लिए बेहद यादगार रहा केपटाउन टेस्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs IND 2023-24: शेन वार्न-जेम्स एंडरसन को पछाड़ने से लेकर जवागल श्रीनाथ के रिकॉर्ड की बराबरी करने तक, जसप्रीत बुमराह के लिए बेहद यादगार रहा केपटाउन टेस्ट

जसप्रीत बुमराह चोट से वापसी के बाद से जबरदस्त लय में हैं।

Jasprit Bumrah. (Image Source: BCCI X)
Jasprit Bumrah. (Image Source: BCCI X)

India’s tour of South Africa 2023-24, SA vs IND: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आज 4 जनवरी को केप टाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्ट की पहली पारी में दो विकेट लिए। जिसके बाद बुमराह ने दूसरी पारी में और दमदार वापसी करते हुए 13.5 ओवरों में मात्र 61 रन देकर 6 विकेट झटके और भारतीय क्रिकेट टीम को सात विकेट से जीत दर्ज करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस 6 विकेट हॉल के बदौलत उन्होंने बेहद अहम उपलब्धि हासिल की है।

Jasprit Bumrah ने दक्षिण अफ्रीका में रचा इतिहास

आपको बता दें, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट से वापसी के बाद से जबरदस्त लय में हैं। हालांकि, भारतीय तेज गेंदबाज को टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में थोड़ा समय लग गया, लेकिन शुक्र है कि उन्होंने सही समय पर अपना फॉर्म दोबारा हासिल कर लिया और टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा 6-विकेट हॉल लेने का कारनामा किया।

यहां पढ़िए: विराट कोहली को डीन एल्गर में दिखे बाबर आजम, मैच के तुरंत बाद दे डाली अपनी जर्सी

यह दक्षिण अफ्रीका में जसप्रीत बुमराह का तीसरा और केपटाउन में दूसरा पांच विकेट हॉल था, जहां उन्होंने साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। बुमराह ने केप टाउन टेस्ट में 6/61 के आंकड़े दर्ज किए और इसके साथ ही वह दक्षिण अफ्रीका में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह के नाम अब दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में 38 विकेट हैं, और इसी के साथ उन्होंने मोहम्मद शमी (35) को पीछे छोड़ दिया है।

Jasprit Bumrah ने जवागल श्रीनाथ के रिकॉर्ड की बराबरी की

इसके अलावा, बुमराह (18) अब केप टाउन के न्यूलैंड्स में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिनर शेन वार्न (17) और इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। न्यूलैंड्स में सबसे अधिक विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाजों की लिस्ट में इंग्लैंड के कॉलिन बेलीथ 25 विकेट के साथ टॉप पर हैं।

यहां पढ़िए: कैमरे के सामने खुद को सबसे अच्छा दोस्त दिखाते हैं, विराट कोहली और रोहित शर्मा

जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। दक्षिण अफ्रीका में तीसरी बार 5 विकेट हॉल लेकर बुमराह ने जवागल श्रीनाथ के रिकॉर्ड की बराबरी की।

केपटाउन में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले मेहमान गेंदबाज –

25 – कॉलिन बेलीथ (इंग्लैंड)

18- जसप्रीत बुमराह (भारत)

17 – शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया)

16 – जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)

15 – जॉनी ब्रिग्स (इंग्लैंड)

दक्षिण अफ्रीका में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज –

45 (24 पारियों में) – अनिल कुंबले

43 (16 पारियों में) – जवागल श्रीनाथ

38* (15 पारियों में)- जसप्रीत बुमराह

35 (16 पारियों में) – मोहम्मद शमी

30 (15 पारियों में) – जहीर खान

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए