'पता नहीं कौन उन्हें कप्तान के रूप में देखता है'- हार्दिक को लेकर सलमान बट का बेतुका बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘पता नहीं कौन उन्हें कप्तान के रूप में देखता है’- हार्दिक को लेकर सलमान बट का बेतुका बयान

हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है।

Salman Butt and Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)
Salman Butt and Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी-सीरीज के लिए टीम की कमान सौंपी गई है। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या को स्टैंड इन कप्तान बनाया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि वह टीम इंडिया की टी-20 में आने वाले समय में कप्तानी संभाल सकते हैं।

लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सलामान बट की राय कुछ अलग है। पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज को पांड्या की नेतृत्व क्षमता के बारे में ऐसा नहीं लगता। उनका कहना है कि पता नहीं कौन उन्हें कप्तान के रूप में देखता है।

सलमान ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि हार्दिक पांड्या को लेकर सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो में बड़ा बयान दिया है। सलमान बट ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कौन उन्हें कप्तान के तौर पर देख रहा है और कौन ऐसे सपने देख रहा है। उसके पास प्रतिभा है और उन्होंने आईपीएल में सफलता का स्वाद चखा है।

इसके अलावा बट ने कहा कि रोहित शर्मा भी आईपीएल में पांच से छह बार सफल रहे हैं। लेकिन वह टी-20 विश्व कप 2022 में अच्छा स्कोर किए होते तो शायद लोग टाॅप ऑर्डर में बदलाव की बात नहीं करते। लेकिन एशिया जैसे उपमहाद्वीप में लोग इस तरह के बड़े और कठोर बदलावों के बारे में बहुत जल्द बात करना शुरू कर देते हैं।

इसके अलावा बट ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप सिर्फ एक कप्तान ने जीता है, बाकी सभी टीमें हार चुकी हैं। तो क्या आप सभी 11 टीमों के कप्तान बदल देंगे क्योंकि वे विश्व कप हार गए थे? कभी-कभी सिर्फ राय देने के लिए लोग कहते हैं, ‘कप्तान बदलो’

सलमान बट के इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते है कि वह भारतीय क्रिकेट में टी-20 कप्तान चेंज करने के पक्ष में नहीं है। खैर अब देखने लायक बात होगी कि पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में कैसी कप्तानी करते है।

close whatsapp