विकेटकीपर संजू सैमसन क्यों दुखभरे पोस्ट शेयर कर रहे हैं? - क्रिकट्रैकर हिंदी

विकेटकीपर संजू सैमसन क्यों दुखभरे पोस्ट शेयर कर रहे हैं?

इंडिया A से सीरीज खेलने के बाद काफी समय है संजू के पास।

Sanju Samson (Image Credit-Instagram)
Sanju Samson (Image Credit-Instagram)

इन दिनों सोशल मीडिया पर विकेटकीपर संजू सैमसन का नाम छाया हुआ है, जिसका कारण है टी-20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी का चयन ना होना। इस खिलाड़ी के फैन्स भी काफी ज्यादा ही नाराज हैं, तो दूसरी ओर शायद संजू भी अपना चयन ना होने से काफी ज्यादी ही खफा हैं और इस बात का सबूत उनका सोशल मीडिया देने में लगा हुआ है।

कप्तानी में छा गए विकेटकीपर संजू सैमसन

हाल ही में विकेटकीपर संजू सैमसन ने इंडिया A टीम की कप्तानी की थी, इस दौरान टीम ने न्यूजीलैंड A के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी और  संजू की कप्तानी में टीम ने इस सीरीज में जीत अपने नाम की थी।

विकेटकीपर संजू सैमसन को क्या हो गया है?

*इंडिया A से सीरीज खेलने के बाद काफी समय है संजू के पास।
*ऐसे में विकेटकीपर संजू सैमसन सोशल मीडिया पर रहते काफी एक्टिव।
*हाल ही में एक कमरे की तस्वीर इस खिलाड़ी ने इंस्टा स्टोरी पर की है पोस्ट।
*अलग-अलग तरह की इंस्टा स्टोरी लगा रहे हैं काफी समय से संजू।

विकेटकीपर संजू सैमसन ने पोस्ट की है ये अजीब इंस्टा स्टोरी

Sanju Samson Insta Story (Image Credit-Instagram)
Sanju Samson Insta Story (Image Credit-Instagram)

संजू कुछ दिनों पहले अकेले ही निकल गए थे घूमने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanju V Samson (@imsanjusamson)

वनडे सीरीज के लिए हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी

अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को वनडे सीरीज खेलनी है, इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में संजू की वापसी हो सकती है। वहीं संजू की वापसी का प्रमुख कारण होगा वनडे सीरीज में पंत और कार्तिक को आराम देना है, ये दोनों ही खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं।

close whatsapp