स्कॉटलैंड बनाम नामीबिया के बीच होने वाले मैच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्कॉटलैंड बनाम नामीबिया के बीच होने वाले मैच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

इस मैच में नामीबिया टीम के खिलाड़ी डेविड वीजे के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

Kyle Coetzer & Gerhard Merwe Erasmus (Photo Source: Getty Images)
Kyle Coetzer & Gerhard Merwe Erasmus (Photo Source: Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर-12 में ग्रुप-1 में स्कॉटलैंड और नामीबिया की टीम एक-दूसरे खिलाफ खेलने उतरेंगी। स्कॉटलैंड की टीम ने क्वालिफाइंग राउंड के सभी मैचों में जीत हासिल करते हुए सुपर-12 में अपनी जगह बनाई थी। लेकिन उनको मुख्य टूर्नामेंट के पहले ही मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अब टीम के लिए यहां से वापसी करना काफी मुश्किल भरा दिखाई दे रहा है।

वहीं दूसरी तरफ नामीबिया की टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है। जिसमें टीम को यहां तक लाने में डेविड वीजे ने अपने बल्ले से बेहद अहम भूमिका अदा की थी। वहीं कप्तान गेरार्ड इरासमस की भूमिका भी इस मैच में काफी अहम साबित होने वाली है।

मैच जानकारी:

सुपर-12, ग्रुप-2, मैच-21 – स्कॉटलैंड बनाम नामीबिया

स्थान – जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबु धाबी

दिन और समय – 27 अक्टूबर, भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

अबु धाबी के मैदान में होने वाले इस मुकाबले को लेकर बात की जाए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान साबित हो सकता है क्योंकि ओस इस समय अहम भूमिका दिखा रही है, जिससे गेंदबाजी टीम के लक्ष्य का बचाव करना मुश्किल भरा हो जाता है।

संभावित अंतिम एकादश

अफगान टीम के खिलाफ हार मिलने के बावजूद स्कॉटलैंड की टीम में किसी तरह के बड़े बदलाव की उम्मीद काफी कम ही दिखाी दे रही है। जिसमें कप्तान काइज कोएत्जर और रिची बेरिंगटन को बल्लेबाजी में काफी अहम भूमिका अदा करनी होगी।

संभावित एकादश – जॉर्ज मुंसी, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रास (विकेटकीपर), रिजी बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, जोश डेवी, साफयान शरीफ, ब्रैड व्हील।

नामीबिया

मुख्य टूर्नामेंट में अपनी जगह को सुनिश्चित करना यहा नामीबिया टीम के लिए काफी बड़ी बात है और अब वह इसकी शुरुआत भी जीत के साथ करने की कोशिश करेगी। टीम के लिए कप्तान गेरार्ड इरासमस और डेविड वीजे का प्रदर्शन इस मैच में काफी अहम साबित होने वाला है।

संभावित एकादश – क्रेग विलियम्स, जैन ग्रीन (विकेटकीपर), गेरार्ड इरासमस (कप्तान), डेविड वीजे, जेजे समिट, माइकल वैन लिंगेन, जैन फ्रेलिंक, जैन निकोल लोफटी-ईटोन, स्टीफन बार्ड, रूबेन ट्रंपेलमान, बेरनार्ड स्कलच।

संभावित Dream11 टीम

जैन ग्रीन, गेरार्ड इरासमस (कप्तान), क्रेग विलियमसस, जॉर्ज मुंसी (उपकप्तान), काइल कोएत्जर, जेजे समिट, डेविड वीजे, रिची बेरिंगटन, बेरनार्ड स्कलच, मार्क वॉट, जोश डेवी।

close whatsapp