सितंबर 10 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - सितम्बर 10, 2024 9:06 पूर्वाह्न
1) IND vs BAN: सरफराज खान की जगह केएल राहुल को मिलेगी प्लेइंग इलेवन में वरीयता, जाने BCCI सोर्स ने क्या कहा?
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में, सरफराज खान की जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में वरीयता दी जा सकती है। इसको लेकर हाल में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सीनियर सोर्स ने बड़ा बयान भी दिया है। सूत्र ने आगे कहा कि, सरफराज खान ने सब कुछ ठीक किया है, लेकिन अगर उन्हें इंजरी होती है तो वह टीम से बाहर चले जाएंगे, लेकिन राहुल का अनुभव अपूर्णीय है। और टीम मैनेजमेंट सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्हें देख रहा है, जहां अनुभव मायने रखता है।
2) मोईन अली ने मैदान के अंदर और बाहर जो भी उपलब्धि अपने नाम की है उससे मैं काफी खुश हूं: मुनीर अली
BBC के मुताबिक मोईन अली के पिता मुनीर अली ने कहा कि, ‘एक पिता के रूप में मुझे यह बात बहुत ही बुरी लगेगी कि मेरा बेटा इंग्लैंड के लिए नहीं खेलेगा, लेकिन उनका करियर बहुत ही अच्छा रहा है। यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि मोईन अली इंग्लैंड की ओर से खेले हैं और साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की शर्ट को 10 साल दिए हैं। उन्होंने मैदान के अंदर और बाहर जो भी उपलब्धि हासिल की है उसे देखकर मैं बहुत ही खुश हूं।
3) ‘छोटे से टेस्ट करियर में उन्होंने कुछ बेहतरीन स्किल दिखाए हैं’, पॉल कॉलिंगवुड ने जैमी स्मिथ की तारीफ में पढ़े कसीदे
स्पोर्ट्सकीड़ा के हवाले से पॉल कॉलिंगवुड ने कहा कि, जब वह आता है तो यह रोमांचक होता है। वह निश्चित रूप से एक एंटरटेनर है। आप उन दिनों में वापस जाइए जब गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए आते थे। जब किसी के पास ऐसा कुछ करने की क्षमता होती है तो यह विपक्षी टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है। अपने छोटे से टेस्ट करियर में उन्होंने कुछ बेहतरीन स्किल दिखाए हैं।
4) शाकिब भाई के संन्यास लेने के बाद मेरी भूमिका बांग्लादेश टीम में काफी बढ़ जाएगी: मेहदी हसन मिराज
डेली स्टार के मुताबिक, मेहदी हसन मिराज ने कहा कि, ‘टीम में कई ऑलराउंडर हैं और यही टीम की सकारात्मक बात है। हम दोनों ही बांग्लादेश की ओर से खेल रहे हैं और सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी हमने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। क्रिकेट की दुनिया में सभी खिलाड़ियों को कभी ना कभी संन्यास लेना पड़ता है। सभी टीमों के पास एक खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के रूप में दूसरा खिलाड़ी होता है।
5) क्रिकेट साउथ अफ्रीका के लिए बड़ी खुशखबरी! नवंबर से एक्शन में दिखेंगे Marco Jansen और Gerald Coetzee
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के लिए एक बड़ी ही खुशखबरी सामने आई हैं। बता दें कि टीम के तेज गेंदबाज मार्को यान्सेन और गेराल्ड कोअत्जी नवंबर से एक्शन में नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि बोर्ड द्वारा उन्हें यूएई दौरे के लिए आराम दिया गया है, लेकिन इसके बाद अफगानिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में वह प्रोटीज टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
6) पाकिस्तानी कोच जेसन गिलिप्सी और गैरी कस्टर्न ने PCB से कहा- ‘कप्तान शान मसूद और बाबर आजम को सस्पेंड मत करो’
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के व्हाइट बाॅल और रेड बाॅल क्रिकेट कोच गैरी कस्टर्न व जेसन गिलिप्सी ने हाल में ही बड़ा बयान देते हुए, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को कहा है कि वे सभी फाॅर्मेट में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद, किसी जल्दबाजी में टीम का कप्तान न बदले। गौरतलब है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के राउंड राॅबिन से बाहर होने के बाद, बाबर आजम को कप्तानी से सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद शाहीन को टी20 टीम की कमान मिली, और एक खराब सीरीज के बाद उन्हें भी सस्पेंड कर दिया गया। तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में बाबर को शान मसूद ने रिप्लेस किया।
7) ‘इसे कुछ लोगों के हाथों में केंद्रित करने की जरूरत नहीं’, भारतीय क्रिकेट को लेकर राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान आया सामने
ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से द्रविड़ ने कहा, अगर आप आज भारतीय क्रिकेट को देखें, तो भारतीय क्रिकेट बेहद मजबूत है, यह बेहद पावरफुल है। इसका एक बड़ा कारण यह है कि प्रतिभाएं हर जगह से आती हैं, पूरे देश से। यहां तक कि अगर छोटी जगहों पर भी प्रतिभाशाली लड़के थे, तो उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए बड़े शहरों में आना पड़ता था, लेकिन आज मुझे लगता है कि आप भारतीय क्रिकेट में देखते हैं कि लड़के हर जगह से आ रहे हैं।
8) टेस्ट क्रिकेट में GAOT बनने के रास्ते पर हैं ऋषभ पंत: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली
पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट जगत में दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने हाल में ही स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ा बयान दिया है। गांगुली का कहना है कि पंत टेस्ट में GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) बनने की राह पर है। गांगुली ने कहा कि, मैं ऋषभ पंत को भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक मानता हूं।
9) जैसे ही टेस्ट टीम में आया नाम, Ravindra Jadeja ने शुरू कर दिया अपना काम
ऑलराउंडर Ravindra Jadeja टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं, मैदान पर उनकी तेजी देखने लायक होती है। जिसके लिए जडेजा दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं, ऐसा ही कुछ वो इन दिनों भी कर रहे हैं। जहां ऑलराउंडर की ये तैयारी खास जगह चल रही है, जिससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो ये खिलाड़ी अपने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ में लगातार शेयर कर रहा है इन दिनों।
10) टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान Rohit कर रहे हैं Chill, इंस्टा स्टोरी के जरिए क्यूट तस्वीर की शेयर
टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma मैदान पर वापसी करने के लिए बेताब हैं, जहां बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जरिए रोहित एक लंबे ब्रेक के बाद 22 गज पर नजर आएंगे। लेकिन इस सीरीज से ठीक पहले रोहित अपने परिवार के साथ में समय बिता रहे हैं और उसी से जुड़ी एक तस्वीर हिटमैन ने हाल ही में शेयर की है।