सितंबर 14- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

सितंबर 14- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें क्रिकेट जगत से

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. श्रीलंका के खिलाफ भारत की खराब बल्लेबाजी पर गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

एशिया कप सुपर फोर मैच में श्रीलंका के खिलाफ भारत की खराब बल्लेबाजी को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर का बड़ा बयान सामने आया है। गंभीर का कहना है कि आप भारत से बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद करते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

2. रोहित शर्मा की शानदार फाॅर्म पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

जारी एशिया कप 2023 में भारतीय टीम के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है। इस क्रिकेटर ने कहा है कि यही एक बड़े खिलाड़ी की पहचान होती है। (पढ़ें पूरी खबर)

3. जहां 2011 में MS Dhoni ने लगाया था World Cup विजेता छक्का, MCA करेगा उन दो सीटों की नीलामी

भारतीय टीम ने करीब 28 साल बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। तो वहीं इस मैच में धोनी ने विजयी छक्का भी लगाया था। दूसरी ओर, अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने यह फैसला किया है कि जिस जगह धोनी ने छक्का लगाया था, और जहां गेंद गिरी थी, MCA अब उन दो सीटों की नीलामी करने जा रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

4. Asia Cup 2023: श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए

जारी एशिया कप में खराब सेहत के कारण पिछले दो मैचों से बाहर बैठे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। साथ ही बता दें कि इसको लेकर अय्यर की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए उठाया सख्त कदम

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2014 में फिलिप ह्यूज के निधन के बाद से नेक गार्ड के उपयोग पर जोर दिया है। तो वहीं अब उन्होंने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के दायरे को बढ़ाते हुए एक नए नियम को लागू कर दिया है। साथ ही जो इस खिलाड़ी नए नियमों का पालन नहीं करेंगे, उन्हें नियमों के अनुसार सजा दी जाएगी। (पढ़ें पूरी खबर)

6. इतिहास कहता है कि भारत-पाकिस्तान का फाइनल नहीं होगा- आकाश चोपड़ा

पाकिस्तान की मेजबानी में इस बार एशिया कप खेला जा रहा है तो वहीं इस बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने जगह बना ली है। दूसरी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि भारत और पाकिस्तान मैच फैंस को देखने को नहीं मिलेगा। (पढ़ें पूरी खबर)

7. Prithvi Shaw की बढ़ी मुश्किलें, चोट के कारण लंबे समय के लिए हुए क्रिकेट से दूर

भारतीय क्रिकेट पृथ्वी शाॅ की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बता दें कि वह चोट के कारण भारत के घरेलू क्रिकेट के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। साथ ही बता दें कि हाल में ही वह राॅयल लंदन कप खेलते हुए भी चोटिल हो गए थे। (पढ़ें पूरी खबर)

8. हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी पर सामने आया अश्विन का बड़ा बयान

हार्दिक जारी एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए एक परफेक्ट ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं। यह 5 अक्टूबर से घरेलू सरजमीं पर खेले जाने वाले आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए यह बहुत अच्छे संकेत है। दूसरी ओर, अब हार्दिक की गेंदबाजी पर रवि अश्विन ने बड़ा बयान दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

9. ENG vs NZ 2023: न्यूजीलैंड की तीसरे ODI मैच में करारी हार के बावजूद ट्रेंट बोल्ट ने अपने नाम किया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच इस समय चार मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं कल 13 सितंबर को दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मैच खेला गया, जिसमें इंग्लिश टीम ने 181 रनों से जीत हासिल की है। तो वहीं इस मैच में न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम किया है। इस खास रिकाॅर्ड को जानने के लिए (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए