सितंबर 25- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

सितंबर 25- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. बांग्लादेश टीम को मिलेगा नया कप्तान, Najmul Hossain Shanto को मिले ये बड़ी जिम्मेदारी

न्यूजीलैंड के बांग्लादेश दौरे का तीसरा वनडे मैच कल 26 सितंबर को दोनों टीमों के बीच ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं इस मैच में बांग्लादेश की से कप्तानी करते हुए नजमुल हुसैन शंतो नजर आएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

2. बाबर आजम पर मोहम्मद आसिफ का आपत्तिजनक बयान

पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्‍मद आसिफ अपने गेंदबाजी कौशल के साथ-साथ विवादों के कारण भी सुर्खियां बटोरते हैं। आसिफ ने हाल ही में पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के कप्‍तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर विवादित बयान दिया था जिस पर बाबर के पिता की प्रतिक्रिया सामने आई है। (पढ़ें पूरी खबर)

3. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे नहीं खेलेंगे Axar Patel

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज के तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम में अक्षर पटेल को शामिल किया था। हालांकि, अब खबर आ रही है कि वह इस तीसरे वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे। अगर ऐसा होता है तो अश्विन को तीसरे वनडे मैच में खेलने का मौका मिल सकता है। (पढ़ें पूरी खबर)

4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपनी गेंदबाजी को लेकर सीन एबाॅट ने दिया बड़ा बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मैच कल 24 सितंबर को खेला गया। बता दें कि इंदौर में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों के सामने खूब रन लुटाए थे, और भारत ने 399 रन बनाए थे। तो वहीं अब इस मैच में अपनी गेंदबाजी को लेकर कंगारू गेंदबाज सीन एबाॅट ने बड़ा बयान दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. Asian Games में Smriti Mandhana ने बल्ले से मचाई धूम, खेली शानदार पारी

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 19वें एशियन गेम्स (Asian Games) के महिला क्रिकेट इवेंट का फाइनल मुकाबला आज (25 September) खेला गया। इस मुकाबले में अभी तक भारतीय महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा है। लो स्कोरिंग मैच भी मंधाना ने 46 रनों की पारी खेली है। (पढ़ें पूरी खबर)

6. वर्ल्ड कप से पहले Michael Vaughan ने की बड़ी भविष्यवाणी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 इस बार भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में शुरू होने वाला है। तो वहीं इस मार्की टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी माइकल वाॅन ने बड़ा बयान दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

7. CPL 2023: ट्राॅफी जीतने के बाद Guyana Amazon Warriors के कप्तान Imran Tahir ने R Ashwin को लेकर दिया बड़ा बयान

कैरिबियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच कल गुयाना अमेजन वाॅरियर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में वाॅरियर्स ने इमरान ताहिर की कप्तानी में 9 विकेट से जीत दर्ज कर, अपने पहले सीपीएल टाइटल को नाम कर लिया है। दूसरी ओर, फाइनल मैच जीतने के बाद इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन को लेकर बड़ा बयान देते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

8. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 में जीता गोल्ड

चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स में आज महिला क्रिकेट का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने 19 रनों से जीतकर गोल्ड मेडल जीत लिया है। फाइनल मैच में उपकप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 रनों की शानदार पारी खेली है। (पढ़ें पूरी खबर)

9. अब रविचंद्रन अश्विन ने अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को परेशान कर दिया है: अभिषेक नायर

काफी समय बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे। तो वहीं अब अश्विन के इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी अभिषेक नायर ने बड़ा बयान दिया है। नायर को लगता है कि अश्विन के इस प्रदर्शन ने सेलेक्टर्स के सामने परेशानी खड़ी कर दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

ये भी पढ़ें- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच में बने कुछ खास रिकाॅर्ड्स पर एक नजर 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए