सितंबर 9- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

सितंबर 9- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें 

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

भारत और पाकिस्तान का सामना एशिया कप 2023 में 10 सितंबर को होने वाला है। तो वहीं इस मुकाबले के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा एशिया में भारत के लिए पाकिस्तान को हराना नामुमकिन है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

2. गस एटकिंसन के काफी बड़े फैन है स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिकेटर के लिए कही ये बड़ी बात

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में इंग्लैंड की ओर से डेब्यू करने वाले गस एटकिंसन को लेकर स्टुअर्ट ब्राॅड ने बड़ा बयान दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इसको लेकर एक वीडियो साझा की है जिसमें स्टुअर्ट ब्रॉड टीम हडल के दौरान बहुत ही अच्छी स्पीच दे रहे हैं। (यहां पर पढ़ें पूरी खबर)

3. ‘पता नहीं वो कौन सा नशा करता है’- PCB के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी पर भड़के हरभजन सिंह

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी के (‘क्या भारत पाकिस्तान से खेलने से डरता है’) बयान पर तीखा जवाब दिया है। पूर्व पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि बीसीसीआई या एसीसी ने आज पीसीबी को सूचित किया कि उन्होंने बारिश के पूर्वानुमान के कारण अगले भारत-पाक मैच को कोलंबो से हंबनटोटा में शिफ्ट करने का फैसला किया है। इसी बात को लेकर भज्जी ने नजम सेठी को करारा जबाव दिया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

4. आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले लखनऊ ने इस अनुभवी व्यक्ति को बनाया सहायक कोच

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जायट्ंस ने अनुभवी कोच श्रीधरन श्रीराम को सहायक कोच नियुक्त किया है। बता दें कि इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

5. Asia Cup 2023: IND vs PAK मैच के लिए रिजर्व डे रखे जाने पर ACC और जय शाह को वेंकटेश प्रसाद ने लिया आड़े हाथ

जारी एशिया कप 2023 में सुपर फोर में कल 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का सामना होने वाला है। तो वहीं इस मुकाबले के शुरू होने से पहले वेंकटेश प्रसाद ने ACC पर तीखा हमला करते हुए इस फैसले को बेहद शर्मनाक, मजाकिया और अनैतिक बताया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

6. भारत और पाकिस्तान मुकाबले में किशन और राहुल में किस खिलाड़ी को मिलेगा मौका? जानिए पूर्व क्रिकेटर ने क्या कहा

एशिया कप 2023 में कल 10 सितंबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मैच होने वाला है। इस मैच को लेकर फैंस के बीच इस बात को लेकर काफी दुविधा नजर आ रही है कि केएल राहुल के फिट होने के बाद इनफाॅर्म ईशान किशन और केएल राहुल में से किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा? तो वहीं इस मसले का हल निकालते हुए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया है कि किस खिलाड़ी को इस मैच में मौका मिलना चाहिए। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

7. मुझे अन्य खिलाड़ियों की तुलना में दोगुना या तिगुना मेहनत करना पड़ता है- पांड्या

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी और टी-20 कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्हें अन्य किसी खिलाड़ी की तुलना में दोगुनी और कभी-कभी तिगुनी मेहनत भी करनी पड़ती है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

8. Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच से पहले श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने विराट कोहली को दिया खास तोहफा

भारतीय क्रिकेट टीम 10 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है। इस बीच, श्रीलंका के स्थानीय खिलाड़ी, खासकर नेट गेंदबाज, टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा थे, जहां उन्हें विराट कोहली, रोहित शर्मा, और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका मिला। बता दें कि इस सेशन के तुरंत बाद, कुछ लोकल श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने विराट कोहली को चांदी का बल्ला उपहार में दिया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

9. Asia Cup 2023: IND v PAK: 11 तारीख को खेला जाएगा भारत-पाक मुकाबला! बड़ी अपडेट आई सामने

अगर बारिश की वजह से जारी एशिया कप 2023 के सुपर फोर में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच रुकता है तो यह 11 सितंबर को उसी जगह से दोबारा खेला जाएगा, जहां पर 10 सितंबर को खत्म होगा। बता दें कि इसको लेकर एसीसी पुष्टि भी कर दी है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp