शेफाली वर्मा बनी दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज, स्मृति मंधाना को हुआ नुकसान - क्रिकट्रैकर हिंदी

शेफाली वर्मा बनी दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज, स्मृति मंधाना को हुआ नुकसान

ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को पछाड़कर शेफाली वर्मा बनी नंबर 1

Shafali Verma. (Photo by Paul Kane/Getty Images)
Shafali Verma. (Photo by Paul Kane/Getty Images)

भारत की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा मंगलवार (25 जनवरी) को आईसीसी महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से दोबारा शीर्ष पर पहुंच गई जबकि उनकी साथी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गई। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया है।

अब शेफाली के पास 726 अंक हैं वो मूनी से दो अंक आगे हैं। वहीं शेफाली वर्मा की ओपनिंग जोड़ीदार स्मृति मंधाना को एक स्थान का नुकसान हुआ है। मंधाना अब महिला बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर आ चुकी हैं। उनके पास 706 अंक हैं और वो पहले स्थान पर काबिज शेफाली से 27 अंक पीछे हैं।

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग और ऑलराउंडर ताहलिया मैक्ग्रा ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें रैंकिंग में इसका फायदा मिला है। इन दोनों ने सीरीज के एकमात्र मैच में दूसरे विकेट के लिए 144 रन की नाबाद साझेदारी की थी।

लैनिंग ने 44 गेंदों में 64 रन बनाए थे और अब उन्होंने स्मृति मंधाना को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। वहीं 49 गेंद पर 91 रन बनाने वाली ताहलिया को 29 स्थान का फायदा हुआ है और वो 28वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

चमारी अटापट्टू भी टॉप-10 ICC रैंकिंग में हुई शामिल

श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने कॉमनवेल्थ खेलों के क्वालीफायर मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में 221 रन बनाए थे। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें छह स्थान का फायदा हुआ है और वो आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं। बांग्लादेश की मुर्शिदा खातून भी 35 पायदान के फायदे के साथ 48वें स्थान पर आ चुकी हैं।

इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज डैनी वॉट (70) और टैमी ब्यूमोंट (30) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  82 रन की साझेदारी की थी और उन्हें भी आईसीसी रैंकिंग में फायदा मिला है। वॉट तीन पायदान के फायदे के साथ 13वें और ब्यूमोंट दो पायदान के फायदे के साथ 16वें स्थान पर आ चुकी हैं। इन दोनों के साथ इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट भी टॉप 20 में शामिल हैं।

close whatsapp