रमीज राजा ने फिर साधा पीसीबी पर निशाना कहा, 'शाहिद अफरीदी को ऐसे माहौल में काम नहीं करना चाहिए' - क्रिकट्रैकर हिंदी

रमीज राजा ने फिर साधा पीसीबी पर निशाना कहा, ‘शाहिद अफरीदी को ऐसे माहौल में काम नहीं करना चाहिए’

पीसीबी अध्यक्ष की कुर्सी गंवाने के बाद बोर्ड के प्रति काफी मुखर हो गए हैं रमीज राजा।

Shahid Afridi and Ramiz Raja (Image Credit- Twitter)
Shahid Afridi and Ramiz Raja (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने एक बार फिर अपने ही देश के क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है। बता दें कि इस बार उन्होंने शाहिद अफरीदी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

गौरतलब है कि जब से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पद से रमीज राजा हटाए गए हैं तब से वह लगातार बोर्ड को कोस रहे हैं। बता दें कि नजम सेठी ने रमीज राजा को रिप्लेस किया है। अध्यक्ष पद गंवाने के बाद वह बोर्ड को कोसने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। तो वहीं इस बार उन्होंने शाहिद अफरीदी के कंधे पर बंदूक रख पीसीबी पर निशाना लगाया है।

पीसीबी को जमकर कोसते हैं रमीज राजा

बता दें कि इस बार कैपिटल टीवी के साथ एक बातचीत में उन्होंने पीसीबी पर जमकर निशाना साधा है। रमीज ने शाहिद अफरीदी को लेकर कहा, मेरी राय में उन्हें ऐसे माहौल में काम नहीं करना चाहिए। मैं केवल उन्हें यही सुझाव दे सकता हूं।

रमीज ने आगे कहा, अगर मुझे किसी संस्थान से जुड़ना है, तो मैं थोड़ी जांच-पड़ताल करूंगा। बॉस कौन है, उसके सब ऑर्डीनेट कौन हैं। मुझे आराम होगा या नहीं, क्या मुझे कोई इनाम मिलेगा। मैं काम क्यों करना चाहता हूं और इसके क्या उद्देश्य है।

अफरीदी ने कराई कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी

बता दें कि पीसीबी अध्यक्ष के बदलने के साथ ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर को पद से हटाकर पूर्व कप्तान कप्तान शाहिद अफरीदी को टीम का नया अंतरिम चीफ सिलेक्टर बना दिया गया है।

गौरतलब है कि अफरीदी द्वारा चुनी हुई टीम में करीब चार साल बाद सरफराज अहमद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में वापसी कर पाए थे, इसके अलावा हैरिस सोहेल भी पाक टीम में काफी समय बाद जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

close whatsapp