बेन स्टोक्स की तरह अब शाकिब अल हसन भी हो सकते हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर - क्रिकट्रैकर हिंदी

बेन स्टोक्स की तरह अब शाकिब अल हसन भी हो सकते हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर

साउथ अफ्रीका दौरे पर बांग्लादेश की टीम 18 मार्च से तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मुकाबले खेलेगी।

Shakib Al Hasan. (Photo Source: Twitter)
Shakib Al Hasan. (Photo Source: Twitter)

हाल ही में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को एकदिवसीय सीरीज में मात दी है जबकि दो मैचों की टी-20 सीरीज एक-एक की बराबरी पर खत्म हुआ। बांग्लादेश के स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों सीरीज में टीम का हिस्सा रहे लेकिन अब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) से ब्रेक की मांग की है।

बाएं हाथ के स्पिनर ने BCB क्रिकेट के अध्यक्ष जलाल यूनुस के सामने अपने छुट्टी की मांग रखी है। इससे पहले शाकिब अल हसन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में खेलने की वजह से इस दौरे से खुद को अनुपलब्ध बताया था लेकिन फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें नहीं खरीदा।

मौजूदा मानसिक और शारीरिक स्थिति के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना संभव नहीं- शाकिब

बाएं हाथ के स्पिनर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बताया कि, “अभी जिस तरह की मेरी मानसिक और शारीरिक स्थिति है मुझे नहीं लगता मुझे साउथ अफ्रीका के खिलाफ दौरे में शामिल होना चाहिए। अगर मुझे ब्रेक मिलता है तो मैं भविष्य में और अच्छे से खेल सकता हूं। अफगानिस्तान के खिलाफ मैं खुद को एक यात्री के सामान महसूस कर रहा था, इस सीरीज का मैंने बिल्कुल भी आनंद नहीं लिया।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मुझे नहीं लगता ऐसी मानसिकता और बिना रुचि के साथ मुझे साउथ अफ्रीका के दौरे में शामिल होना चाहिए। मैं मैदान में सभी की उम्मीद के मुतबिक प्रदर्शन करना चाहता हूं। ऐसे मानसिकता के साथ खेलना देश और टीम के लिए किसी धोखे से कम नहीं होगा।”

उन्होंने अंत में यह भी कहा कि, “मैंने जलाल भाई को इस बारे में बताया है और उन्होंने इस बारे में विचार करने के लिए कुछ समय लिया है, मैं उसके बाद एक निर्णय की उम्मीद कर रहा हूं। इससे पहले मैंने इस दौरे में दोनों सीरीज में खेलने का निर्णय लिया था लेकिन इस बारे में मैंने लम्बे समय तक सोचा है, मेरी मानसिक और शारीरिक स्थिति को देखते हुए, मुझे थोड़ा समय चाहिए।”

close whatsapp