बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की तो सोशल मीडिया पर आई यह प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की तो सोशल मीडिया पर आई यह प्रतिक्रिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी टी-20 मैच मं सिर्फ 62 रनों पर सिमट गई।

Bangladesh Cricket Team. (Photo by MUNIR UZ ZAMAN/AFP via Getty Images)
Bangladesh Cricket Team. (Photo by MUNIR UZ ZAMAN/AFP via Getty Images)

बांग्लादेश के दौरे पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने गई ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह दौरा काफी बुरा साबित हुआ है। टीम को इस सीरीज में सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल हुई जबकि में 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा। सीरीज के आखिरी मैच में बांग्लादेश की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 123 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन पूरी टीम सिर्फ 62 रनों पर ही सिमट गई।

अनुभवी स्पिन गेंदबाज शाकिब अल हसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के 4 खिलाड़ियों का विकेट झटकते हुए उन्हें इस स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका अदा की। अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह सबसे कम स्कोर है। टीम की तरफ से सिर्फ कप्तान मैथ्यू वेड 22 और बेन मैक्डरमट 17 रनों की पारी खेलने के साथ दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब हो सके।

वहीं टीम के बाकी बल्लेबाजों के लिए पिच पर अधिक समय तक टिकना भी काफी मुश्किल दिख रहा था। टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह काफी बड़ा झटका भी माना जा रहा है, क्योंकि यूएई और ओमान में इसी तरह की पिच मिलने के आसार हैं, जहां पर स्पिन गेंदबाज बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी पिच

सीरीज के 5वें टी-20 मैच की पिच को लेकर बात की जाए तो यह बल्लेबाजी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं थी। मेजबान टीम के कप्तान महमूदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसमें टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 23 रनों की पारी ओपनिंग बल्लेबाज नईम खेलने में कामयाब हुए जबकि महमूदुल्लाह ने 19 और सौम्य सरकार ने 16 रनों की पारी खेली। जिसके चलते टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 122 के लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी।

गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए नाथन एलिस और डेन क्रिश्चियन ने 2-2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब हुए, वहीं जैंपा, टर्नर और एगर को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

यहां पर देखिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शर्मनाक हार पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

 

close whatsapp