भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान रवि शास्त्री ने दिया हैरान कर देने वाला बयान
रवि शास्त्री के मुताबिक भारतीय टीम दो बार टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर सकती थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पास Vernon Philander थे।
अद्यतन - Dec 26, 2023 6:13 pm

पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज को आसानी से अपने नाम कर सकती है। उनके मुताबिक भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज को इसलिए अपने नाम कर सकती है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के पास Vernon Philander नहीं है।
रवि शास्त्री के मुताबिक भारतीय टीम दो बार टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर सकती थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पास Vernon Philander थे। स्टार स्पोर्ट्स के प्री मैच शो में रवि शास्त्री ने Vernon Philander की ओर उंगली दिखाते हुए कहा कि, ‘यह भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छा मौका है क्योंकि यह लड़का इस मैच में नहीं खेल रहा है।’ उनका मतलब Vernon Philander से था।
अपने घर में Vernon Philander का रिकॉर्ड भारतीय टीम के खिलाफ काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 2013 और 2018 में जब भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था तब 5 टेस्ट मैच खेले थे। उन 5 मुकाबलों में Philander ने 18 के औसत से 25 विकेट हासिल किए थे।
Vernon Philander का रिकॉर्ड भारतीय टीम के खिलाफ हमेशा ही काफी अच्छा रहा है: रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि, ‘हमने दक्षिण अफ्रीका को कम से कम दो बार यहां पर जरूर हराया होता लेकिन इस लड़के की वजह से हम यहां पर जीत नहीं पाए। हमने कगिसो रबाडा के रिकॉर्ड को देखा। लुंगी का रिकॉर्ड भी अच्छा था लेकिन Philander ने भारत के खिलाफ हमेशा ही काफी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने हमेशा ही महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।’
भारतीय टीम के 2018 में रवि शास्त्री मुख्य कोच थे और उनकी कोचिंग में टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल इस समय खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की बात की जाए तो भारतीय टीम काफी निराशाजनक स्थिति में है और अगर उन्हें यह मैच जीतना है तो यहां से अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करनी होगी।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो