बल्ले से नहीं, अपने ‘बालों’ से सभी फ्रेंचाइजी के प्रति वफादारी दिखाते हैं शिमरन हेटमायर
शिमरन हेटमायर को इस सीजन राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में खरीदा था।
अद्यतन - मार्च 13, 2022 4:05 अपराह्न

आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे रोमांचक और सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट लीग है। खेल के साथ-साथ ये लीग ग्लैमर से भी भरपूर होती है। ग्लैमर का मतलब सिर्फ खिलाड़ियों की पत्नियां या गर्लफ्रेंड ही नहीं, बल्कि आईपीएल में ग्लैमर का तड़का खिलाड़ी भी लगाते हैं। इस लीग के दौरान हर साल प्लेयर्स अनोखे हेयर स्टाइल के साथ नजर आते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जितना अपने खेल को लेकर मशहूर रहते हैं उससे कहीं ज्यादा वो अपनी स्टाइल को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। करेबियाई टीम के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल के नए सीजन में कुछ न कुछ नए लुक के साथ सामने आते हैं। कुछ समय पहले तक ये काम आंद्रे रसल, ड्वेन ब्रावो करते आ रहे थे और इसमें अब एक नया नाम वेस्टइंडीज के युवा सनसनी शिमरन हेटमायर का जुड़ चुका है।
शिमरन हेटमायर आईपीएल सीजन से पहले अपने बालों को उसी रंग में रंग लेते हैं जो उनकी फ्रेंचाइजी का थीम कलर होता है। हेटमायर इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और उस फ्रेंचाइजी का थीम कलर पिंक है जिस वजह से उन्होंने अपने बालों का कलर पिंक करवा लिया है। और उनके इस अनोखे लुक की तस्वीर फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
यहां देखिए शिमरन हेटमायर का वो नया हेयर स्टाइल
Love is in the hair! 😄💗
Welcome home, @SHetmyer 🏠#RoyalsFamily pic.twitter.com/qB6TVgAZ53
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 13, 2022
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब शिमरन हेटमायर कुछ इस तरह का काम कर रहे हैं, आपको बता दें कि पिछले सीजन तक वो दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे और उस दौरान उन्होंने अपने बालों को नीले रंग में रंगा था क्योंकि दिल्ली का थीम ब्लू कलर ही है।
शिमरन हेटमायर आईपीएल के सबसे ज्यादा ओवररेटेड खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, वो जिस भी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ते हैं उन्हे इस खिलाड़ी से काफी उम्मीदें रहती हैं लेकिन अभी तक वो किसी के लिए भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि वो इस सीजन बल्ले से कैसा प्रदर्शन करते हैं।