कनकशन सब्सिट्यूट के तौर पर Marnus Labuschagne द्वारा बेहतरीन पारी खेलने के बाद Dinesh Karthik ने दिए मजेदार सुझाव
Marnus Labuschagne के इस शानदार पारी पर दिनेश कार्तिक ने मजेदार सुझाव दिया है।
अद्यतन - सितम्बर 8, 2023 6:59 अपराह्न

अनुभवी भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने मार्नस लाबुशेन की नाबाद 80 रन की पारी के बाद मजेदार टिप्पणी की है। बता दें बीते गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहले इंटरनेशनल एकदिवसीय मैच में हराकर इस मुकाबले को अपने नाम किया।
बता दें मार्नस लाबुशेन शुरुआत में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी नहीं थे। दरअसल उन्हें कैमरून ग्रीन के कनकशन विकल्प के रूप में मौका मिला और उन्होंने उस अवसर को दोनों हाथों से लपका और अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाई।
बता दें यह पहली बार नहीं था जब मार्नस लाबुशेन ने कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर शानदार पारी खेली हो। दरअसल उन्होंने लॉर्ड्स में साल 2019 एशेज टेस्ट के दौरान शानदार अर्धशतक लगाया था, जहां उन्हें चोटिल स्टीव स्मिथ की जगह खेलने का मौक़ा मिला था।
मार्नस लाबुशेन के इस शानदार पारी पर दिनेश कार्तिक ने मजेदार सुझाव दिया है
वहीं मार्नस लाबुशेन के इस शानदार पारी पर दिनेश कार्तिक ने मजेदार सुझाव दिया है। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट शेयर किया और ट्वीट करते हुए लिखा कि, क्या हमें कनकशन सब्स्टीट्यूट का नाम बदलकर लाबुशेन कर देना चाहिए। प्लेइंग एलेवेन में नहीं होने के बाद भ मैच जिताने वाली पारी खेलना एक बेहतरीन प्रयास है।
Should we replace the name of concussion substitute as Labuschagne? 🤔😛 https://t.co/gWZrPdCqBi
— DK (@DineshKarthik) September 8, 2023
वहीं मैच के बाद मार्नस लाबुशेन ने अपनी मां के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि, वह (उनकी मां) पूरे खेल के दौरान रुकीं। जब मैं यहां आया तो वह जिद पर अड़ गईं कि और कहा कि मैं यह मैच खेलूंगा। फिर मैंने उनसे कहा कि, मैंने टीम देखी है, मां, मैं टीम में नहीं हूं। उन्होंने यह महसूस किया और एक बार फिर वह सही है। दरअसल जब आप कनकशन सब में होते हैं तो जो अवसर मिलता है वह कभी-कभी थोड़ा सा फ्री हिट जैसा होता है क्योंकि वहां खेल का दबाव होता है, ऐसे में आपसे उतनी उम्मीदें नहीं होती हैं।
यहां पढ़ें: टीम इंडिया के ‘JAWAN’ बल्लेबाज रिंकू सिंह, तो किंग खान के ‘जबरा फैन’ हैं भाई