IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट से पहले टीम इंडिया से जुड़ा ये दिग्गज बल्लेबाज, कंगारू खेमे में मची खलबली
टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।
अद्यतन - Feb 14, 2023 7:57 pm

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस समय चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत के दौर पर है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच नागुपर के वीसीए स्टेडियम में हुआ था, जहां पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदते हुए, पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की थी।
तो वहीं अब टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से खेला जाएगा। साथ ही मैच के शुरू होने से पहले टीम इंडिया में एक दिग्गज बल्लेबाज की वापसी हो गई है। साथ ही इस बल्लेबाज के टीम इंडिया में लौटने से कंगारू खेमे में खलबली मच गई है।
इस खिलाड़ी ने की टीम इंडिया में वापसी
बता दें कि दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जुड़ गए हैं जो बैक इंजरी के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे।
तो वहीं दिल्ली में होने वाले टेस्ट मैच में श्रेयस खेलते हुए नजर आ सकते हैं। साथ ही श्रेयस अय्यर की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव ने जय शाह ने एक मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए इस बारे में जानकारी दी है।
मीडिया एडवाइजरी के अनुसार भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी पीठ की चोट के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना रिहैब पूरा कर लिया है और उन्हें बीसीसीआई मेडिकल टीम ने फिट करार दे दिया है। श्रेयस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए दिल्ली में होने वाले मास्टरकार्ड ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से जुडेंगे।
दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवि अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सूर्यकुमार यादव।