'शुभमन ने MI के लिए अच्छी बल्लेबाजी की..'- RCB के बाहर होने के बाद सचिन तेंदुलकर का ये सोशल मीडिया पोस्ट हुआ वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘शुभमन ने MI के लिए अच्छी बल्लेबाजी की..’- RCB के बाहर होने के बाद सचिन तेंदुलकर का ये सोशल मीडिया पोस्ट हुआ वायरल

शुभमन गिल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 52 गेंदो में 104 रनों की शानदार पारी खेली।

Sachin Tendulkar Shubman Gill (Photo Source: BCCI/IPL Twitter)
Sachin Tendulkar Shubman Gill (Photo Source: BCCI/IPL Twitter)

आईपीएल 2023 लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। अहम मुकाबले में विराट कोहली ने अपने टीम के लिए 101 रनों की महत्वपूर्ण पारी जरूर खेली।

लेकिन गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने 104 रनों की शतकीय पारी के बल पर RCB की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। गुजरात टाइटंस ने 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया।

और मुंबई इंडियंस इस सीजन प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बन गई है। मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल को लेकर ट्वीट किया है। जो खूब सुर्खियां बटोर रही है।

शुभमन गिल को धन्यवाद करते नजर आए सचिन तेंदुलकर

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस साल क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं। शुभमन गिल के शानदार बल्लेबाजी के चलते ही पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस इस सीजन प्लेऑफ में क्वालीफाई कर पाई है। मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन मात्र 8 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में दसवें स्थान पर जगह बनाई थी। इस सीजन लीग स्टेज के आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दावा ठोका था।

मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीटर पर लिखा, ‘कैमरून ग्रीन और शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी बल्लेबाजी की। विराट कोहली ने भी शानदार पारी खेली दो बैक-टू-बैक 100। इनके अपने तरीके हैं और अपने क्लास है। मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में देखकर बहुत ख़ुशी महसूस हो रही है।’

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाहर होने पर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘विराट ने अपना 7वां आईपीएल शतक पूरा करने केे लिए शानदार प्रदर्शन किया लेकिन दुर्भाग्य से आज उन्हें दूसरो से ज्यादा समर्थन नहीं मिला। शुभमन गिल शानदार थे और उन्हें विजय शंकर से बहुत सहयोग मिला। गुजरात की शानदार जीत और मुंबई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बधाई।’

पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने गुजरात टाइटंस के जीत के बाद ट्वीटर पर लिखा, ‘बधाई हो शुभमन गिल, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस’

close whatsapp