Ranji Trophy में वापसी पर शुभमन गिल मात्र दो गेंदों पर शून्य पर हुए आउट, रविंद्र जडेजा ने भी किया निराश
मनोज तिवारी ने गिल को वनडे कप्तान के पद से हटाने की मांग की
अद्यतन - Jan 23, 2026 10:15 am

भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का मंगलवार को रणजी ट्रॉफी में वापसी का अनुभव निराशाजनक रहा, क्योंकि वह सौराष्ट्र के खिलाफ पंजाब के मैच में दो गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए, जिससे बल्ले से उनके खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा।
भारत के दो बड़े नामों के बीच जिस घरेलू मुकाबले का बेसब्री से इंतजार था, वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। दोनों टीमों के लिए बल्लेबाजी के लिहाज से यह निराशाजनक दिन रहा, क्योंकि पहले दिन 23 विकेट गिरे। सबसे बड़ी नाकामी भारत के टेस्ट कप्तान गिल की रही, जो पंजाब के लिए नंबर 3 पर आए और बिना कोई रन बनाए आउट हो गए, जिससे उनकी टीम 73/4 के स्कोर पर मुश्किल में पड़ गई, जिसके बाद टीम का पतन और तेज हो गया। वह अपनी छोटी सी पारी की दूसरी ही गेंद पर विकेट के सामने फंस गए।
गिल की वापसी को लेकर उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं, खासकर उनकी लीडरशिप भूमिका और हाल ही में व्हाइट-बॉल क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए। इस बीच, रविंद्र जडेजा की बैटिंग की दिक्कतें जारी रहीं, अनुभवी ऑलराउंडर क्रीज पर अपने छोटे से समय में सिर्फ सात रन बना पाए, जिससे फैंस और एक्सपर्ट निराश हुए।
मनोज तिवारी ने गिल को वनडे कप्तान के पद से हटाने की मांग की
पहली पारी में 172 रन बनाने के बाद, पंजाब का टॉप ऑर्डर बिखर गया क्योंकि सौराष्ट्र के गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाया। पंजाब की टीम 139 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसमें जडेजा ने दो विकेट लिए। दूसरी पारी में बल्ले से अपनी टीम को लीड करने की जिम्मेदारी गिल पर होगी।
“रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की क्या जरूरत थी? मुझे पूरा यकीन है कि अगर आज भी रोहित वनडे में कप्तानी कर रहे होते, तो नतीजा (न्यूजीलैंड सीरीज का) बिल्कुल अलग होता। क्योंकि जब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, तो मुझे लगता है कि टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही थी,” मनोज तिवारी ने कहा।