एमआई केपटाउन के मुख्य कोच होंगे साइमन कैटिच, हाशिम अमला को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया
न्यूजीलैंड के जेम्स पामेंट टीम के फील्डिंग कोच होंगे, वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और घरेलू कोच रॉबिन पीटरसन को महाप्रबंधक के रूप में शामिल किया गया है।
अद्यतन - सितम्बर 15, 2022 4:37 अपराह्न

मुंबई इंडियंस केपटाउन (MI Capetown) ने दक्षिण अफ्रीका की प्रीमीयर टी-20 क्रिकेट लीग (SA 20) के लिए अपने कोचिंग स्टाफ की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की नीलामी 19 सितंबर को केपटाउन में होगी। इस टीम के कोचिंग स्टाफ में साइमन कैटिच, हासिम अमला, रॉबिन पीटरसन और जेम्स पामेंट को शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच टीम के मुख्य कोच होंगे, वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हासिम अमला को बल्लेबाज कोच नियुक्त किया गया है। साइमन को मैदान के अंदर की काफी जानकारी है और उनकी क्रिकेट मानसिकता का कोई जवाब नहीं है। वहीं हासिम अमला ने अपनी टीम के लिए सबसे तेज 2000, 3000, 4000, 5000 और 6000 वनडे रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के जेम्स पामेंट टीम के फील्डिंग कोच होंगे, वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और घरेलू कोच रॉबिन पीटरसन को महाप्रबंधक के रूप में शामिल किया गया है। बता दें, पीटरसन मुंबई इंडियंस (MI) के लिए पहले खेल चुके हैं और जेम्स पामेंट इस समय उनके फील्डिंग कोच है।
यह मेरे लिए सम्मान की बात है: साइमन कैटिच
आकाश अंबानी इन तमाम दिग्गज क्रिकेटरों को अपनी टीम में शामिल करके काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि यह ग्रुप एक साथ काम करेगा और फ्रेंचाइजी को ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।
मुंबई इंडियंस (MI) के जारी बयान के मुताबिक रिलायंस जिओ इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि, ‘मुझे मुंबई इंडियंस केपटाउन कोचिंग टीम में साइमन और हासिम अमला का स्वागत करके काफी खुशी हो रही है। जेम्स और पीटरसन के साथ मिलकर हम एक मजबूत टीम बन जाएंगे और दक्षिण अफ्रीका में MI ब्रांड के क्रिकेट को विकसित करेंगे। वहां भी तमाम लोग हैं जो हमारी फ्रेंचाइजी से प्यार करते हैं और हम उनको दुखी नहीं होने देंगे।
साइमन कैटिच ने कहा कि, ‘एमआई केपटाउन का मुख्य कोच बनकर मुझे काफी सम्मानित महसूस हो रहा है। एक नई टीम को हमेशा एक साथ रखना और उनकी संस्कृति के बारे में जानना हमेशा खास होता है। इस टीम में जो भी खिलाड़ी जुड़ेंगे उन सब का मैं स्वागत करता हूं और यहां के लोकल खिलाड़ियों को भी ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।’
हाशिम अमला ने कहा कि, ‘मुंबई इंडियंस बहुत ही शानदार फ्रेंचाइजी है और मैं इस फ्रेंचाइजी के मालिकों का धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे जो भी भूमिका दी गई है उसमें मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहूंगा और उम्मीद करता हूं कि हमारी टीम इस बार काफी अच्छा प्रदर्शन करें। यहां के लोकल खिलाड़ी भी काफी शानदार है और उन्हें एक मंच चाहिए अपनी प्रतिभा दिखाने का। दक्षिण अफ्रीका ने इस लीग के जरिए तमाम युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है।’