'जब से गंभीर ने कमान संभाली है, अर्शदीप को बाहर कर दिया गया है' टीम इंडिया के सेलेक्शन पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान

‘जब से गंभीर ने कमान संभाली है, अर्शदीप को बाहर कर दिया गया है’ टीम इंडिया के सेलेक्शन पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं अर्शदीप सिंह

Arshdeep Singh and Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter X)
Arshdeep Singh and Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter X)

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के यूएई के खिलाफ पहले मुकाबले में अर्शदीप सिंह के ना खेलने को लेकर, पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने अपना पक्ष रखा है। बता दें कि अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले कुछ समय से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। 63 मैचों में अर्शदीप ने 99 विकेट हासिल किए हैं, और वह इस फाॅर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

लेकिन पूर्व स्पिनर ने हेड कोच गौतम गंभीर के फैसले पर सवाल उठाते हुए, उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में अर्शदीप को टीम से बाहर रखना एक आम चलन बन गया है। हालाँकि, भारत का प्रदर्शन यूएई के खिलाफ अर्शदीप सिंह के बिना, बिल्कुल भी निराशाजनक नहीं रहा है।

आर अश्विन ने दिया बड़ा बयान

हाल में ही अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अश्विन ने कहा- “अर्शदीप का बाहर होना आश्चर्यजनक है, लेकिन यह कोई नई बात नहीं है। गौतम गंभीर के कोचिंग शुरू करने के बाद से ऐसा होता आ रहा है। अर्शदीप पूरी चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेले थे। यह एक तरह से एक विषय रहा है। शायद दुबई की परिस्थितियों को देखते हुए, वे स्पिनरों को तरजीह दे रहे हैं। जब गंभीर ने केकेआर के लिए खिताब जीता था, तब भी उन्होंने स्पिन गेंदबाजी पर पूरा ध्यान दिया था।”

खैर, अर्शदीप सिंह के बिना भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में यूएई के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पहले तो यूएई को सिर्फ 57 रनों पर समेट दिया, और इसके बाद टारगेट को 4.3 ओवरों में एक विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया।

तो वहीं, अब भारतीय क्रिकेट टीम जारी एशिया कप में अपना अगला ग्रुप मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी। देखने लायक बात होगी कि क्या इस मैच में अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका मिलता है या नहीं?

close whatsapp