SLC के अध्यक्ष मोहन डि सिल्वा ने किया खुलासा, किसी भी खिलाड़ी ने नहीं मांगी IPL में खेलने की अनुमति - क्रिकट्रैकर हिंदी

SLC के अध्यक्ष मोहन डि सिल्वा ने किया खुलासा, किसी भी खिलाड़ी ने नहीं मांगी IPL में खेलने की अनुमति

IPL के दूसरे फेज में RCB के साथ जुड़े हैं वानिंदु हसरंगा और दुश्मांता चमीरा

Dushmantha Chameera and Wanindu Hasaranga. (Photo Source: Getty Images)
Dushmantha Chameera and Wanindu Hasaranga. (Photo Source: Getty Images)

वानिंदु हसरंगा और दुश्मांता चमीरा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को टीम में शामिल किए जाने पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने एक बड़ा खुलासा किया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहन डि सिल्वा ने कहा है कि वानिंदु हसरंगा और दुश्मांता चमीरा ने अभी तक बोर्ड से IPL में खेलने को लेकर हमें कोई सूचना नहीं दी है।

वानिंदु हसरंगा और दुश्मांता चमीरा को RCB ने अपनी टीम में किया शामिल

मोहन डि सिल्वा ने क्रिकबज्ज़ के शो के दौरान कहा कि, “मुझे अभी तक कुछ नहीं पता, हम इस महीने के अंत तक लॉकडाउन में हैं। हमें अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है कि वो IPL में खेलने वाले हैं। अगर वो इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहते हैं तो उन्हें NOC के लिए आवेदन करना होगा और बोर्ड से अनुमति लेनी होगी।”

इस साल दोनों खिलाड़ियों ने IPL नीलामी में हिस्सा लिया था लेकिन किसी फ्रेंचाइजी ने इन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। आईपीएल के दूसरे फेज में वानिंदु हसरंगा और दुश्मांता चमीरा को विकल्प के तौर पर RCB में शामिल किया गया है।

भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में वानिंदु हसरंगा ने नाम बनाया था

जुलाई के महीने में खेले गए श्रीलंका और भारत के बीच वनडे और टी-20 सीरीज के दौरान फिरकी गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने शानदार प्रदर्शन किया था। खासकर आखिरी टी-20 मैच में हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 9 रन देकर 4 भारतीय खिलाड़ियों को आउट किया था। श्रीलंका ने ये सीरीज 2-1 से  अपने नाम की थी। उम्मीद यही है कि हसरंगा अपने इसी प्रदर्शन को IPL में भी जारी रखेंगे।

आईपीएल के पहले फेज में RCB का प्रदर्शन

*पहले फेज में RCB ने किया था शानदार प्रदर्शन।
*खेले गए 7 मुकाबलों में 5 में हासिल की जीत।
*अंक तालिका में फिलहाल तीसरे स्थान पर काबिज है RCB
*अब तक एक भी आईपीएल खिताब जीतने ने नाकाम रही है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर।

close whatsapp