WPL 2024 Final: Sophie Molinuex का एक ही ओवर दिल्ली कैपिटल्स पर पड़ा भारी, तीन बल्लेबाजों को भेजा वापस पवेलियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2024 Final: Sophie Molinuex का एक ही ओवर दिल्ली कैपिटल्स पर पड़ा भारी, तीन बल्लेबाजों को भेजा वापस पवेलियन

सोफी मोलिनक्स ने एक ही ओवर में शेफाली वर्मा, Jemimah Rodrigues और एलिस कैप्सी का विकेट झटका और आरसीबी को वापस मैच में वापसी दिलाई।

Sophie Molinuex (Pic Source-X)
Sophie Molinuex (Pic Source-X)

इस समय दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच महिला प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें इस महत्वपूर्ण फाइनल को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।

दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में काफी अच्छी शुरुआत की थी लेकिन सोफी मोलिनक्स के एक ही ओवर ने मैच का रूख पूरी तरह से आरसीबी की ओर मोड़ दिया। बता दें, सोफी मोलिनक्स ने अपने एक ही ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की तीन बल्लेबाजों को वापस पवेलियन की राह दिखाई। यही नहीं उन्होंने इस ओवर में सिर्फ एक ही रन दिया।

सोफी मोलिनक्स ने एक ही ओवर में शेफाली वर्मा, Jemimah Rodrigues और एलिस कैप्सी का विकेट झटका और आरसीबी को वापस मैच में वापसी दिलाई। शेफाली वर्मा ने इस मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाए। हालांकि Jemimah Rodrigues और एलिस कैप्सी बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गई।

फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भले ही टीम ने एक ही ओवर में अपने तीन विकेट गंवा दिए है लेकिन मेजबान अभी भी इस मैच में अपनी पकड़ बनाई हुई है। दिल्ली कैपिटल्स यहां से बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे।

आरसीबी की बात की जाए तो स्मृति मंधना की कप्तानी में टीम ने इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और विरोधी टीम के ऊपर दबाव बनाया है। आरसीबी के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी बल्लेबाज इस समय जबरदस्त फॉर्म में है और वो फाइनल में भी अपना छाप छोड़ना चाहेंगे। अब देखना यह है कि महिला प्रीमियर लीग 2024 की ट्रॉफी को कौनसी टीम अपने नाम करती है?

दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस सीजन में काफी अच्छा रहा है और उन्होंने फाइनल से पहले लीग मैच में 8 मुकाबलों में 6 में जीत दर्ज की थी जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी ने भी लीग मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और एलिमिनेटर में अपनी जगह बनाई। एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को हराया और फाइनल में अपनी जगह बनाई।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?