सौरव गांगुली गौतम गंभीर

“अगर गौतम गंभीर आते हैं तो”- टीम इंडिया के अगले हेड कोच बनने पर बोले गांगुली

टीम इंडिया का हेड बनने की रेस में पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे है।

Gautam Gambhir and Sourav Ganguly (Image Source: Getty Images)
Gautam Gambhir and Sourav Ganguly (Image Source: Getty Images)

भारतीय टीम के अगले नए हेड के लिए गौतम गंभीर का नाम आगे बढ़ाया जा रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि, राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया के अगले हेड कोच होंगे। कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल 2024 से पहले गौतम गंभीर को मेंटर बनया और उनके मेंटरशिप में केकेआर ने अपना तीसरा खिताब जीता।

वहीं, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली ने कहा कि, अगर गंभीर कोच बनेंगे तो उन्हें खुशी होगी। गांगुली भारतीय कोच के पक्ष में हैं। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के समाप्त हो रहा। वह नवंबर 2021 से भारतीय टीम के हेड की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर के हेड कोच बनने पर रखी अपनी बात

रेवस्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान सौरव गांगुली ने कहा कि, “मैं भारतीय कोच रखने के पक्ष में हूं क्योंकि हमारे देश में अपार प्रतिभा है। हमारे देश में बेहद कुशल खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में बहुमूल्य योगदान दिया है और उन्हें व्यवस्था का हिस्सा होना चाहिए।”

गांगुली से पूछा गया कि क्या कोच पद की दौड़ में आगे चल रहे गंभीर इस भूमिका के लिए उपयुक्त होंगे, उन्होंने कहा, ”क्या उन्होंने (गंभीर) आवेदन किया है। क्योंकि पहले उन्हें आवेदन करना होगा और फिर उसी के बाद वह यह पद हासिल कर पाएंगे। मुझे लगता है कि 27 मई आवेदन की अंतिम तिथि थी।”

गांगुली ने कहा, ”अगर गंभीर ने आवेदन किया है तो आपने देखा होगा कि इस साल केकेआर के लिए उन्होंने किस तरह से काम किया। आप उनकी जीत की भूख और जुनून देख सकते थे। अगर उन्होंने आवेदन किया है और बोर्ड उन्हें यह पद सौंपने का फैसला करता है तो मुझे खुशी होगी। मेरा मानना है कि वह इस पद के लिए अच्छे उम्मीदवार हैं।”

गांगुली का कहना है कि अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत खिताब का प्रबल दावेदार है। उन्होंने कहा, ”भारत के पास विश्व कप जीतने का बहुत अच्छा मौका है। भारत को एक टी20 टीम की तरह खेलना होगा। इस टीम में काफी प्रतिभा है।”

close whatsapp