साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के कप्तान आयुष बडोनी ने एक हाथ से बाउंड्री पर पकड़ा असंभव कैच- देखें वीडियो
आयुष बडोनी ने बाउंड्री लाइन पर एक हाथ से लगभग असंभव सा कैच पकड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अद्यतन - Aug 21, 2024 3:40 pm

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के कप्तान आयुष बडोनी ने दिल्ली प्रीमियर लीग के मैच-6 में एक हाथ से लगभग असंभव कैच पकड़ा। बता दें कि, बडोनी ने लॉन्ग ऑफ पर दो कैच पकड़े थे, जिसमें से एक कैच उन्होंने एक हाथ से पकड़ा। उन्होंने जो दो कैच पकड़े, वे धुल और कौशिक के थे, जो अच्छे लय में दिख रहे थे।
दरअसल, 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर कौशिक ने सिक्स लगाने की कोशिश की। गेंद छक्के के लिए जा रही थी, लेकिन तभी बडोनी ने हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से कैच पकड़ लिया। इस कैच को देखकर कौशिक हैरान रह गए।
आयुष बडोनी ने बाउंड्री लाइन पर एक हाथ से लगभग असंभव सा कैच पकड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बडोनी अगर यह कैच नहीं लेते तो गेंद छक्के के लिए चली जाती।
A Badoni blinder! 🤯🤯🤯#JioCinemaSports #DelhiPremierLeagueT20 #DPLT20 #DilliKiDahaad pic.twitter.com/TkVmp7Tbn8
— JioCinema (@JioCinema) August 20, 2024
आयुष बडोनी की टीम ने दर्ज की शानदार जीत
दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 का यह मैच 6 आयुष बदोनी की अगुआई वाली साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और यश धुल की अगुआई वाली टीम सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। ध्रुव कौशिक ने 34 गेंदों पर 56 रन बनाए और यश धुल ने 44 गेंदों पर 52 रन बनाए। साउथ दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने 37 रन देकर 2 विकेट लिए।
जवाब में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 19.1 ओवर्स में ही 177 रन बनाए और जीत दर्ज की। प्रियांश आर्य ने इस मैच में 51 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली, जबकि आयुष बडोनी ने 36 गेंदों पर 42 रन बनाए। मनी ग्रेवाल ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए।
दिल्ली प्रीमियर लीग में आयुष बडोनी का अब तक का प्रदर्शन
आयुष बडोनी ने गेंदबाजी भी की और विकेट भी चटकाए। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाया। उन्होंने ओल्ड दिल्ली 6 के खिलाफ 196 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 57 रनों की कप्तानी पारी खेली थी, जिसमें 1 चौका और 6 छक्के शामिल थे।