SL vs PAK: श्रीलंका ने बाबर आजम के साथ किया बड़ा धोखा, 5 हजार दिखाकर मात्र 2 हजार दी Prize Money!
पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की।
अद्यतन - जुलाई 20, 2023 9:28 अपराह्न
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सायकल 2023-25 की शुरूआत पाकिस्तान ने शानदार अंदाज में कर दी है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। श्रीलंका पहली पारी में 312 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद पाकिस्तान ने सउद शकील के दोहरे शतक के दम पर पहली पारी में 461 रन बोर्ड पर लगाए।
दूसरी पारी में श्रीलंका 279 रनों पर ऑलआउट हो गई और पाकिस्तान को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य मिला। पाकिस्तान ने इमाम उल हक के अर्धशतकीय पारी के दम पर जीत हासिल की। लेकिन इस वक्त बाबर आजम की वायरल तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है। जो पोस्ट मैच प्रजेंटेशन से जुड़ी हुई है।
बाबर आजम के साथ हुआ धोखा
मैच जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कप्तान बाबर आजम चेक लेने पहुंचे थे। बाबर आजम ने चेक पकड़ा और कैमरे के सामने पोज दिया, हालांकि फैंस ने देखा कि चेक में एक बड़ी गलती थी, क्योंकि पैसे की राशि अंक और शब्द दोनों में अलग-अलग थी। शब्दों में रकम केवल अमेरिकी डॉलर दो हजार थी। जबकि अंकों में रकम 5000 हजार अमेरिकी डॉलर थी।
यहां देखें बाबर आजम की वो वायरल तस्वीर-
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) July 20, 2023
श्रीलंका बोर्ड ने मांगी माफी
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने गलती मानी, और साफ किया कि विजेता टीम को प्राइज मनी के रूप में 5000 अमेरिकी डॉलर मिले हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, ‘हम प्रजेंटेशन चेक में जो गलती हुई उसके लिए खेद व्यक्त करते हैं। मैच के बाद प्रजेंटेशन इनाम श्रीलंका के इनबाउंड दौरों के लिए ग्राउंड राइट्स होल्डर द्वारा दिए जाते हैं।’
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आगे लिखा, ‘जो इस मामले में ITW Consulting है। जिसने 2023-27 की अवधि के लिए राइट्स हासिल किए हैं। फिर भी श्रीलंका क्रिकेट इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेगा और क्रिकेट फैंस से वादा करना चाहते हैं कि भविष्य में यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे कि ऐसी गलतियों से बचा जाए।’