Asia Cup 2023: श्रीलंका की बढ़ सकती है मुश्किलें, Maheesh Theekshana के फाइनल में खेलने पर बना संशय - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: श्रीलंका की बढ़ सकती है मुश्किलें, Maheesh Theekshana के फाइनल में खेलने पर बना संशय

महेश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) के चोटिल होने से श्रीलंका की परेशानी और बढ़ गई है।

Maheesh Theekshana (Pic Source-Twitter)
Maheesh Theekshana (Pic Source-Twitter)

बीते गुरुवार (14 September) को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप का सुपर 4 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाक टीम को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं श्रीलंकाई गेंदबाजों  ने कमाल की गेंदबाजी की। हालांकि इस मैच में इस टीम के गेंदबाज महेश तीक्षणा चोटिल हो गए। जिसके बाद उनके फाइनल खेलने पर संशय बना हुआ है।

दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ हुए सुपर 4 मुकाबले के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद उन्हें अब स्कैन कराना होगा। हालांकि, महेश तीक्षणा ने घायल होने के बाद भी अपने कोटे के ओवर पूरे किए और उसके बाद वह लड़खड़ाते हुए ग्राउंड से बाहर चले गए।

बता दें मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) के स्वीप शॉट पर चौका रोकने की कोशिश में दाहिनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया। वहीं उनकी चोट पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा अपडेट दिया है। दरअसल श्रीलंका बोर्ड ने कहा कि, महेश थीक्षाना की दाहिनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है। खिलाड़ी की स्थिति का पूरी तरह से आकलन करने के लिए कल उनका स्कैन किया जाएगा। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय थीक्षाना को चोट लगी थी।

महेश तीक्षणा के चोटिल होने से श्रीलंका की परेशानी और बढ़ गई है

महेश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) के चोटिल होने से श्रीलंका की परेशानी और बढ़ गई है। दरअसल पहले से ही इस टीम के खिलाड़ी दुष्मंथा चमीरा और वानिंदु हसरंगा भी श्रीलंकाई टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में तीक्षणा की चोट ने श्रीलंकाई टीम की चिंता और बढ़ा दी है क्योंकि जल्द ही वर्ल्ड कप भी खेला जाना है।

ऐसे में श्रीलंका टीम चाहेगी तीक्षणा जल्द टीम में वापसी करें। वहीं एशिया कप के फाइनल में इस टीम का आमना-सामना भारत से होगा। बता दें पिछले मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा।

यहां पढ़ें: सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फिनिशर चुनते हुए एबी डिविलियर्स के बयान में आपको नजर आएगा एक भारतीय क्रिकेट फैन!