"उन लोगों को स्ट्राइक रेट पर काम...."- पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बाबर, रिजवान और फखर जमान को लगाई फटकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

“उन लोगों को स्ट्राइक रेट पर काम….”- पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बाबर, रिजवान और फखर जमान को लगाई फटकार

हमारे टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज बाबर, रिजवान और फखर को अपने स्ट्राइक रेट के ऊपर काम करना शुरू करना चाहिए- यूनिस खान

Babar Azam & Younis Khan (Photo Source: X/Twitter)
Babar Azam & Younis Khan (Photo Source: X/Twitter)

पाकिस्तान को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में 5 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे। इसके जवाब में मेजबान टीम ने एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था।

मैच के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी यूनिस खान ने बाबर आजम, फखर जमान और मोहम्मद रिजवान को स्ट्राइक रेट पर काम करने की सलाह दी है। साथ ही राशिद लतीफ ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम को कप्तानी सौंपने के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है।

पावरप्ले का बेहतर ढंग से इस्तेमाल करना चाहिए- यूनिस खान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने बाबर आजम, रिजवान और फखर जमान को मॉर्डन टी20 क्रिकेट के हिसाब से खुद को ढालने की सलाह दी है। उन्होंने कराची में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि हमारे टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज बाबर, रिजवान और फखर को अपने स्ट्राइक रेट के ऊपर काम करना शुरू करना चाहिए, और जितना हो सकें उतना पावरप्ले का बेहतर ढंग से इस्तेमाल करना चाहिए।”

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान बाबर आजम ने 43 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। वहीं फखर जमान ने 18 गेंदों में 20 रन बनाए और मोहम्मद रिजवान 1 रन पर रन-आउट हो गए थे।

बाबर को फिर से कप्तानी करने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए थी- राशिद लतीफ

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ का मानना है कि कप्तानी में लगातार बदलाव से टीम का माहौल काफी ज्यादा खराब हुआ है। साथ ही उन्होंने सिर्फ एक सीरीज के बाद शाहीन अफरीदी को टी20 कप्तान से हटाने के फैसले पर भी सवाल उठाया है।

राशिद लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि बोर्ड द्वारा सिर्फ एक सीरीज के बाद शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान पद से हटाने के बाद बाबर को फिर से व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी करने की उम्मीद करनी चाहिए थी।” 

close whatsapp