"पिंक गेंद को समझना कभी-कभी बहुत ही मुश्किल हो जाता है", स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट से पहले दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

“पिंक गेंद को समझना कभी-कभी बहुत ही मुश्किल हो जाता है”, स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट से पहले दिया बड़ा बयान

स्टीव स्मिथ के मुताबिक पिंक बॉल को खेलना इतना आसान नहीं है और कभी-कभी उसे समझना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

Steve Smith (Pic Source-Twitter)
Steve Smith (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की। पहले टेस्ट में मेहमान टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई।

अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 6 दिसंबर से एडिलेड में होने जा रही है। यह पिंक बॉल टेस्ट होगा। हालांकि, आगामी टेस्ट से पहले स्टीव स्मिथ ने पिंक बॉल को लेकर अपना पक्ष रखा है। उनके मुताबिक पिंक बॉल को खेलना इतना आसान नहीं है और कभी-कभी उसे समझना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

बता दें कि, इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो साझा की है, जिसमें स्टीव स्मिथ ने कहा कि, ‘पिंक बॉल को कभी-कभी दिन और रात में समझना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। आपको खेल की परिस्थिति को समझकर बल्लेबाजी करनी होती है।’

पैट कमिंस ने पिंक बॉल को लेकर अपना पक्ष रखा

वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि, ‘मुझे ऐसा लगता है कि सभी चीजें बेसिक है। कभी-कभी अलग गति से खेल आगे बढ़ता रहता है और गेंद को समझना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। लेकिन यही टेस्ट क्रिकेट है।’

ट्रेविस हेड ने कहा कि, ‘इस विकेट पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल है। लेकिन आपको अलग तरीके से रन बनाने होंगे। मैंने यहां काफी मैच खेले हैं और मुझे इसका अंदाज़ा है। जो मैंने पिछले दो सालों में किया है वैसा ही कुछ इस साल भी करना चाहूंगा। यह मेरे लिए काफी अच्छा हफ्ता रहा है और इसीलिए मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं।

मेरे काफी दोस्त और परिवार वाले हैं और कई लोग मुझे खेलते हुए देखने के लिए आए हैं। पूरी उम्मीद है कि मैं एडिलेड टेस्ट में भी अपनी टीम की ओर से बड़ा स्कोर बना पाऊं।’

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?