स्टीव स्मिथ ने किया बड़ा खुलासा, बताया टेनिस की वजह से उनके क्रिकेट खेल में हुआ है काफी सकारात्मक बदलाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्टीव स्मिथ ने किया बड़ा खुलासा, बताया टेनिस की वजह से उनके क्रिकेट खेल में हुआ है काफी सकारात्मक बदलाव

सिडनी सिक्सर्स टीम पहले से ही काफी मजबूत थी और अब स्मिथ के टीम में आने के बाद उनको हराना नामुमकिन हो गया है।

Steve Smith (Pic Source-Twitter)
Steve Smith (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इस समय खेले जा रहे बिग बैश लीग टूर्नामेंट में सिडनी सिक्सर्स की ओर से लगातार दो शतक जड़ इतिहास रच दिया है। सिडनी सिक्सर्स टीम पहले से ही काफी मजबूत थी और अब स्मिथ के टीम में आने के बाद उनको हराना नामुमकिन हो गया है। स्मिथ ने पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ शतक जड़ा और उसके बाद सिडनी थंडर्स के खिलाफ भी उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी।

तमाम लोगों को मालूम है कि स्मिथ को टेनिस खेलना भी बहुत पसंद है। वो इस खेल के काफी समय से फैन रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी के दौरान भी कई अविश्वसनीय शॉट खेलते हुए नजर आते हैं।

स्टीव स्मिथ की मानें तो टेनिस खेलने की वजह से उनके क्रिकेट खेल में भी काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं। स्मिथ के मुताबिक टेनिस खेलने की वजह से ही वो क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे हैं।

स्टीव स्मिथ ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कई राज खोले

स्टीव स्मिथ ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में कहा कि, ‘मैं उसी तरह से अपना बल्ला पकड़ा हुआ था जिस तरीके से पहले टेनिस रैकेट पकड़ता था।’ स्टीव स्मिथ ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने बल्ले को पकड़ने के लिए अपनी ग्रिप में काफी बदलाव किया।

स्मिथ ने आगे कहा कि, ‘मुझे नहीं पता इसे क्या कहा जाता है लेकिन मेरे दाएं हाथ से शायद इसे वेस्टर्न ग्रिप कहा जाता है। लेकिन अब उसे मैंने पूरी तरह से खोल दिया है। उसे कॉन्टिनेंटल ग्रिप कहते हैं जो थोड़ी और खुली हुई होती है। इस ग्रिप की वजह से मैं गेंद को और बेहतरीन तरीके से खेल पाता हूं।

अगर आप मेरी 12 महीने पहले की वीडियो देखें, 4 से 5 साल लगभग तो उस समय मैं बल्ले को थोड़ा और पास से पकड़ता था। शायद इसी वजह से मैं गेंद को ज्यादा दूर नहीं मार पाता था।’

सिडनी सिक्सर्स ने अभी तक 13 मुकाबलों में 9 में जीत दर्ज की है जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वो इस समय अंक तालिका में 19 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। सिडनी सिक्सर्स का अगला मुकाबला 23 जनवरी को होबार्ट हरिकेंस से है।

close whatsapp