‘मेरा औसत 60 का है’ टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग स्पाॅट की आलोचना होने के बाद Steve Smith का बड़ा बयान आया सामने
मैंने कई बार नई गेंद के खिलाफ ओपनिंग बल्लेबाजी की है।
अद्यतन - जनवरी 31, 2024 12:25 अपराह्न

जब से टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) नई भूमिका में नजर आए हैं, तब से वह लगातार आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं। डेविड वाॅर्नर के रेड बाॅल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में प्रमोट किया गया है। अब वह इस प्रारूप में मिडिल ऑर्डर के बजाए ओपनिंग करते हुए नजर आते हैं।
तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड और ब्रिसबेन टेस्ट मैच में औसत प्रदर्शन करने के बाद स्टीव स्मिथ को काफी आलोचनाओं को सामना करना पड़ता है। हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 91* रन बनाकर स्मिथ ने कुछ हद तक आलोचकों को जबाव दिया।
दूसरी ओर, इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब 16,000 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करना एक संदेह का पाॅइंट बना हुआ है। तो वहीं अब अपनी तमाम आलोचनाओं के बीच स्टीव स्मिथ ने आलोचकों को करारा जबाव देते हुए बड़ा बयान दिया है। स्मिथ ने कहा है कि उनका औसत टेस्ट में ओपनिंग करते हुए 60 का है।
स्टीव स्मिथ ने आलोचकों का किया मुंह बंद
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में अपनी ओपनिंग बल्लेबाजी को लेकर स्टीव स्मिथ ने सिडनी माॅर्निंग हेराल्ड के हवाले से कहा- मेरे बारे में काफी बात हुई जब मैं दो या तीन पारियों में असफल रहा। मेरे एक बार नाॅट आउट था और दो बार कम स्कोर पर आउट हुआ था। इसपर काफी कमेंट देखने को मिले।
स्मिथ ने आगे कहा- टेस्ट ओपनर बल्लेबाज के रूप में मेरा एवरेज 60 का है। मैंने सच में इसके बारे में नहीं पढ़ा है। यह बल्लेबाजी करने की सिर्फ एक स्थिति है, और मैंने कई बार आकर नई गेंद के खिलाफ ओपनिंग में बल्लेबाजी की है। मैंने इसके बारे में सोचा है कि हम क्या अलग-अलग चीजें कर सकते हैं।