लॉर्ड्स टेस्ट के बाद आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में हुए बड़े बदलाव; केन विलियमसन की जगह पर नजरे गड़ाए बैठे हैं Steve Smith - क्रिकट्रैकर हिंदी

लॉर्ड्स टेस्ट के बाद आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में हुए बड़े बदलाव; केन विलियमसन की जगह पर नजरे गड़ाए बैठे हैं Steve Smith

रवींद्र जडेजा और आर अश्विन आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में क्रमशः टॉप ऑलराउंडर और गेंदबाज है।

Steve Smith, Kane Williamson and Joe Root. (Image Source: Getty Images)
Steve Smith, Kane Williamson and Joe Root. (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज Steve Smith इस समय इंग्लैंड में खेले जा रहे जारी Ashes 2023 में शानदार फॉर्म में हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2023 में मैच-विनिंग शतक लगाने के बाद, स्टीव स्मिथ ने पिछले हफ्ते लॉर्ड्स में दूसरे एशेज 2023 टेस्ट में अपना 32वां टेस्ट शतक जड़ा।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने 110 और 34 रन बनाए थे, जिसकी मदद से वह आईसीसी पुरुष टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में चार स्थानों की छलांग लगाकर 882 अंकों के साथ सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। स्टीव स्मिथ अब आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में केवल न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज Kane Williamson से पीछे हैं, जो 883 अंको के साथ रैंकिंग में टॉप पर है। हालांकि, अब पूर्व कीवी कप्तान की जगह सुरक्षित नहीं है।

Joe Root टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में नीचे खिसके, तो वहीं Steve Smith दूसरे स्थान पर पहुंचे

ICC द्वारा अपडेटेड टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (873) और ट्रैविस हेड (872) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है। इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (866) चार स्थान नीचे पांचवे स्थान पर खिसक गए हैं, और इसका कारण लॉर्ड्स टेस्ट में उनका खराब प्रदर्शन है, जहां उन्होंने दो परियों में 10 और 18 रन बनाए थे। टॉप-10 में केवल एक भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (758) दसवें स्थान पर है।

यहां पढ़िए: रिकी पोंटिंग ने की स्टीव स्मिथ की जमकर तारीफ, कहा- डॉन ब्रेडमैन के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने……

आपको बता दें, स्टीव स्मिथ आखिरी बार जून 2021 में रैंकिंग में टॉप पर थे, जब उन्होंने कुछ हफ्तों के लिए Kane Williamson की जगह ली थी, और फिर कुछ ही हफ्तों बाद कीवी स्टार दोबारा टॉप पर पहुंच गए थे। केन विलियमसन छटवीं बार आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में टॉप पर जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, उन्होंने पहली बार नवंबर 2015 में पहले स्थान पर कब्जा किया था, और आखिरी बार अगस्त 2021 में टॉप पर थे।

पैट कमिंस गेंदबाजी की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे

लेकिन एक बार फिर विलियमसन को स्मिथ को शीर्ष स्थान देना होगा, क्योंकि वह तीसरे एशेज 2023 टेस्ट में अपना रेड-हॉट फॉर्म जारी रखना चाहेंगे। इस बीच, इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने दूसरे एशेज 2023 टेस्ट में 98 और 83 के स्कोर के बाद 24 पायदान की छलांग लगाकर अपने करियर में पहली बार टॉप-20 में जगह बनाई है, जबकि उनके कप्तान बेन स्टोक्स दूसरी पारी में 155 रनों की शानदार पारी के साथ नौ स्थानों की छलांग लगाकर 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

वहीं दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस लॉर्ड्स टेस्ट मैच में चार विकेट लेने के बाद गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि मिचेल स्टार्क इस मैच में 6 विकेट लेने के साथ ही दो स्थान ऊपर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं टॉप पर आर अश्विन है। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में बेन स्टोक्स एक स्थान की बढ़त के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं, जबकि अक्षर पटेल पांचवे स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं रवींद्र जडेजा के टॉप स्पॉट को अभी किसी से खतरा नहीं है।

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

close whatsapp