IND vs ENG: “ऑस्ट्रेलिया में हुआ तो कुछ नहीं, भारत में हुआ तो हाय तौबा”- रांची पिच को लेकर बोले सुनील गावस्कर
इंग्लैंड के क्रिकेटर्स खूब कर रहे हैं रांची की पिच की आलोचना।
अद्यतन - Feb 26, 2024 12:10 pm

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के लिए इस्तेमाल की जा रही रांची की पिच को लेकर काफी सवाल उठा रहे हैं। कई पूर्व क्रिकेटरों ने इसके असमान उछाल के बारे में शिकायत की है। पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड ने टर्नर तैयार करने के पीछे भारत की मंशा पर सवाल उठाए। वहीं पिच पर मौजूद दरारों से स्पिनरों को काफी मदद मिली, जो मेहमान टीम के खिलाफ गया, क्योंकि वे दूसरी पारी में 145 रनों पर ऑलआउट हो गए।
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने पलटवार करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया की पिचों में भी दरारें हैं लेकिन वह सुर्खियों में नहीं आतीं। बता दें कि, गावस्कर ने इस बात पर प्रकाश डाला कि, उन्होंने पर्थ और ब्रिस्बेन जैसे ऑस्ट्रेलिया स्टेडियमों की पिचों में दरारें देखी हैं। हालांकि, उन्होंने बताया कि, जब भारत में समान पिच की स्थिति देखी जाती है, तो वे गहन जांच और चर्चा के दायरे में आ जाते हैं।
रांची पिच की आलोचना करने वालों पर भड़के सुनील गावस्कर
कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि, “मैंने पर्थ और ब्रिस्बेन की पिचों में दरारें देखी हैं। जब पर्थ में गेंद दरार से टकराती है, तो यह बहुत बुरी तरह से आपके सिर के पार चली जाती है। लेकिन फिर कुछ नहीं होता, तुम्हें वह खेलना है। आपको अपना धैर्य और साहस दिखाना होगा। लेकिन जब यह भारत में होता है, तो सब कोई हाय तौबा करने लगते हैं।”
इस बीच, अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर का 35वां टेस्ट मैच दूसरी पारी में पांच विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर मेहमान टीम को 145 रनों पर रोक दिया। जब लक्ष्य का पीछा करने की बारी आई तो रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल की जोड़ी ने मेजबान टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। उन्होंने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े, जिससे बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम पर दबाव बन गया।
वहीं पूर्व कप्तान जो रूट ने जयसवाल को (37 रन) आउट कर टीम को सफलता दिलाई। इस बीच कप्तान रोहित एक छोर पर टिके रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। मुकाबले की बात करें तो इस वक्त चौथे दिन का लंच ब्रेक ले लिया गया है और भारत को मैच जीतने के लिए 74 रनों की जरूरत है।