
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का इतिहास भारतीय क्रिकेट के लिए कई यादगार पलों से भरा रहा है, लेकिन एक दिलचस्प तथ्य यह भी है कि अब तक इस बड़े टूर्नामेंट में भारत की ओर से सिर्फ एक ही बल्लेबाज शतक लगा पाया है। टी20 जैसे छोटे और तेज फॉर्मेट में शतक बनाना आसान नहीं होता और शायद यही वजह है कि इतने सालों में यह कारनामा केवल एक बार ही हो सका है।
2010 के बाद कोई भारतीय नहीं लगा सकता है टी20 वर्ल्ड कप में शतक
बता दें कि यह खास उपलब्धि भारत के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना के नाम दर्ज है। रैना ने साल 2010 में वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान यह ऐतिहासिक शतक लगाया था।
यह मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था। उस मुकाबले में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और मुरली विजय बिना खाता खोले आउट हो गए थे। ऐसे मुश्किल समय में सुरेश रैना ने जिम्मेदारी संभाली और बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
रैना ने सिर्फ 60 गेंदों में 101 रन बनाए। उनकी इस पारी में चौकों और छक्कों की भरमार देखने को मिली। उन्होंने पूरे मैदान में शॉट्स लगाए और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा।
रैना की इस पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 186 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। बाद में भारतीय गेंदबाजों ने इस लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया और भारत ने यह मैच 14 रन से जीत लिया।
हैरानी की बात यह है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के बावजूद कोई और भारतीय खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में शतक नहीं लगा पाया। दुनिया के कई बल्लेबाज, जैसे क्रिस गेल, ब्रेंडन मैकुलम और जोस बटलर इस टूर्नामेंट में शतक जड़ चुके हैं, लेकिन भारत की ओर से यह रिकॉर्ड अब भी सिर्फ रैना के नाम है।
अब जब अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और श्रीलंका में खेला जाना है, तो फैंस को उम्मीद है कि कोई भारतीय बल्लेबाज इस सूखे को खत्म करेगा। मौजूदा भारतीय टीम में कई युवा और आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो टी20 क्रिकेट में बड़े स्कोर बनाने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या सुरेश रैना का यह खास रिकॉर्ड आने वाले वर्षों में टूटता है या नहीं।