मिस्टर IPL की खराब हुई फिटनेस, मोटापा घटाने में दिन-रात जुटे! - क्रिकट्रैकर हिंदी

मिस्टर IPL की खराब हुई फिटनेस, मोटापा घटाने में दिन-रात जुटे!

सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है एक नई रील।

Suresh Raina (Image Credit- Instagram)
Suresh Raina (Image Credit- Instagram)

मिस्टर IPL यानी की सुरेश रैना इस साल लीग का हिस्सा नहीं हैं, रैना के नाम IPL में कई रिकॉर्ड हैं और कई ऐसी पारियां हैं जिसने चेन्नई को जीत दिलाई थी। जिसके बाद सुरेश रैना का नाम मिस्टर IPL रखा गया है, लेकिन रैना का इस साल आईपीएल ना खेलना फैन्स को अभी भी दुखी कर रहा है। वहीं शायद मिस्टर IPL ने साल 2023 को लेकर तैयारी अभी से शुरू कर दी है, जिसके लिए वो इन दिनों जमकर अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं और इसकी वीडियो उन्होंने खुद साझा किया है।

मिस्टर IPL का क्या लगातार वजन बढ़ रहा है?

इस साल हुए मेगा ऑक्शन में ना तो चेन्नई ने और ना ही बाकी 9 टीमों ने सुरेश रैना को खरीदा था, जिसके बाद मिस्टर IPL का नाम तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ था। लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ, फैन्स ने कुछ दिन चेन्नई टीम के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखा और अपना गुस्सा निकाल दिया। वहीं दूसरी ओर सुरेश रैना अभी भी क्रिकेट खेलना चाहते हैं, जिसके लिए वो खुद को पूरी तरह फिट रखने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

*सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है एक नई रील।
*इस रील में रैना अपनी फिटनेस पर कर रहे हैं काम।
*देशी के साथ-साथ मिस्टर IPL कर रहे हैं विदेश कसरत।
*फैन्स को काफी पसंद आ रही है रैना की ये रील।

सुरेश रैना ने डाली है ये इंस्टा रील

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)

कमेंट्री के दौरान भी डाला था रैना ने एक वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)

फैन्स को पसंद आई थी नई पारी

भले ही सुरेश रैना आईपीएल ना खेल रहे हो, लेकिन फिर भी वो इस लीग से जुड़े हुए थे। जहां रैना ने इस साल आईपीएल कमेंट्री में अपना डेब्यू किया है और उनकी नई पारी फैन्स को काफी पसंद आई है।

close whatsapp